
gold earrings studs

फैशन स्टाइलिश ज्वेलरी, पहनने का सौक तो महिलाओं को होता ही है, खासकर इयररिंग्स का, जिसे लड़कियों से लेकर महिलाएं बहुत ज्यादा पहनना पसंद करती है। मार्किट में अलग–अलग डिजाइनों की सुन्दर इयरिंग्स देखने को मिलती है। जिसे देखकर ही खरीदने का मन होता है। यह इयरिंग्स देखने में जितनी सुन्दर होती है पहनने में भी बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। चेहरे के शेप के अनुसार इनको पहनने से आपका यह लुक और भी ज्यादा सुन्दर लगेगा।
ओवल शेप इयररिंग्स डिजाइन
यह भी पढ़े –Choker Necklace 2024 : बेस्ट चोकर हार की खूबसूरत डिजाइन ! गोल्ड नेकलेस चोकर हार खूबसूरत डिजाइन !
आप पर इस तरह की इयरिंग्स डिजाइन भी बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी ,आप इस तरह की डिजाइन भी ट्राई कर सकते है। अगर ओवल शेप के डिजाइन वाले इयररिंग्स ये पहनती हैं। तो और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकती है। वहीं टियरड्रॉप इयररिंग्स भी इनके ऊपर बहुत खास लगेगी।
राउंड शेप ईयररिंग्स

आप राउंड शेप इयरिंग्स भी ट्राई कर सकती है। लेकिन सोच समझकर ही इयररिंग्स का चुनाव कीजिये। जिससे कि ये आपके ऊपर सुन्दर लगे। इस तरह के चेहरे में लंबाई और चौड़ाई दोनों ही बराबर होते हैं। ऐसे में इन्हें लटकने वाली ईयररिंग्स को चुनना होगा। जैसे कि डैंगल्रस, लंबे इयररिंग्स को आप पहन सकते है।
चौकोर फेस इयररिंग्स डिजाइन

यह भी पढ़े –latest jhumka design : झुमकों की लेटेस्ट डिजाइन देख पहली नजर में ही आप हो जाएंगे दीवाने
चौकोर फेस टाइप के लोगों की चेहरे की लंबाई और चौड़ाई दोनों बराबर होनी चाहिए तो आप पर यह इयरिंग्स बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी। ऐसे में चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए गोल किनारे वाली इयररिंग्स को पहने। साथ ही अंडाकार इयररिंग्स आप पर बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी।
डायमंड शेप इयरिंग्स डिजाइन

डायमंड शेप इयरिंग्स आपके फेस पर बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी। ऐसे चेहरे पर डैंगलर के साथ टियरड्रॉप और झुमकियां बहुत ज्यादा सुन्दर लगती है। ऐसे चेहरे वाली लड़िकयां अगर भारी-भरकम झुमके पहनती हैं। तो इनका लुक बेहद खूबसूरत लगता है। इस तरह से आप इयरिंग्स को ट्राई कर सकती है।
Also read :- Payal Design 2024 : पहने ये लैटेस्ट डिजाइन की पायल बढ़ाएं अपनी खूबसूरती
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।