

Chandi Ki Payal का सबसे खूबसूरत और लेटेस्ट कलेक्शन आपको इस आर्टिकल में दिखाया गया है, आप जैसे जैसे आर्टिकल को आगे पढ़ेंगे और डिजाइन को देखोगे वैसे वैसे आपको बहुत ही अलग अलग तरह की दुल्हन पायल की डिजाइन दिखने वाली है
दुल्हन पायल

इस पायल को फुल हैंड मेड तरीके से बनाया गया है इसमें मशीन का किसी भी तरह का वर्क नहीं किया गया जैसा कि आप फोटो में देख सकते होइस दुल्हन पायल की नीचे की ओर छोटे छोटे घुंगरू लगे हुए हैं और ऊपर की ओर मीना कारीगरी का भी वर्क किया गया है जो दीखने में बहुत ही सुंदर लगता है
गोल्डन पोलीस पायल
इस टाइप की डिजाइन को आप किसी भी शादी फंक्शन या फिर त्यौहार में पहन सकते हो .यह डिजाइन आपकी मेहंदी के डिजाइन के साथ परफेक्ट मैच करेगी. हालांकि इस तरह की गोल्डन पोलीस वाली पायल को आप डेली वेयर में इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि डेली वेयर में इस्तेमाल करने की वजह से इनका गोल्ड पॉलिश निकल जाता है.

जोधा डिज़ाइन

अपनी शादी में मेहंदी की सबसे सुंदर डिजाइन लगवाने का बहुत ही ज्यादा खर्चा आता है और कई घंटों की मेहनत के बाद इतनी खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन लगती है, लेकिन अगर उन डिजाइन के ऊपर पहने जाने वाली पायल का लुक अच्छा नहीं है तो फिर इतनी खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन का भी कुछ मतलब नहीं रह जाता
ब्लैक ऑक्सिडाइज सिल्वर में दिखने वाली ये पायल अपने आप में एक खूबसूरत डिजाइन है आप जब भी इसे पहने तो इसके साथ में इसके मैचिंग के बिछिया भी जरूर पहने ताकि पूरा मैचिंग का कॉम्बो दीखने में बहुत ही सुंदर और अट्रैक्टिव लगे
दुल्हन पायल का डिज़ाइन

यह वाली पाजेब की डिजाइन दिखने में एंटीक ऑक्सिडाइज सिल्वर के जैसी लगती है लेकिन यह नॉर्मल 85% Silver में बनी हुई चांदी की पायल है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगती है, जैसा कि आप फोटो में देख सकते हो इसके ऊपर बहुत ही बारीकी से वर्क किया हुआ है और इसके नीचे की ओर बहुत ही ज्यादा भरावदार घुंगरू लगे हुए हैं
हालांकि इन टाइप के छोटे घुंगरू में आवाज नही आती, आप अपनी पसंद के हिसाब से इसमें आवाज वाले घुंगरू भी लगवा सकते हो.
यह भी पढ़ें :- No.1 Lipstick Brands in India | जो एक्टर्स जैसी, होठों की खूबसूरती में चार चांद लगा दे
राजस्थानी डिज़ाइन

यह डिजाइन एक राजस्थानी स्टाइल की डिजाइन है इस डिजाइन को छिड़ी पान पायल के नाम से जाना जाता है,इस डिजाइन में आपको जो पाव में बिछिया के साथ-साथ मैचिंग का पैर फूल दिखाया गया है उसका वजन साथ में नहीं लिखा हुआ है, इस पैर फुल की जोड़ी का वजन 120 ग्राम है और इनकी प्राइस तकरीबन ₹7500 के आसपास है
इस डिजाइन को दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे इसके बीचो-बीच छोटे-छोटे कांच फिट किए गए हो लेकिन इसमें चांदी की डिजाइन के ऊपर कुछ इस तरह से पॉलिशिंग की जाती है जो दूर से देखने में किसी को भी कांच के जैसा ही लगेगा.
दुल्हन पायल की डिज़ाइन

यह डिजाइन भी 92% चांदी में बनी हुई पायल है जिसमें टोटल 8 लाइनें लगी हुई है और हर लाइन के ऊपर अलग-अलग तरह से डिजाइन की हुए हे, इसकी पहली लाइन में प्लेन रवे लगे हुए हैं जबकि दूसरी लाइन में चकोर डिजाइन के छोटे-छोटे पीस लगे हुए हैं जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं, इन डिजाइन को बनाने में कारीगर को कम से कम 1 से 2 दिन का समय लगता है.
चांदी की पायल डिज़ाइन

यह भी राजस्थान में सबसे ज्यादा पहने जाने वाली छीडी पान पायल की डिजाइन है ऊपर आपको दो लाइन छीड़ी पान वाली पायल दिखाई गई थी जबकि ये 3 लाइन वाली छिड़ी पान पायल है जिसके नीचे आवाज वाले घुंघरू लगे हुए हैं, जिसे पहनने के बाद चलने पर छन-छन की आवाज आती है और राजस्थान और गुजरात में ज्यादातर शादियों में इस तरह की पायलों को पहना जाता है
आपको ज्यादातर हैवी पायलो में लॉक की जगह पर स्क्रू वाला लॉकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा जिसकी वजह से पायल खुलने का या फिर पायल कहीं पर खो जाने का डर नहीं रहता.
यह भी पढ़ें :- Lehenga Inspiration!!!
https://in.pinterest.com/charukk/lehenga-inspiration/उम्मीद है आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी ,ऐसी और जानकरी के लिए जुड़े रहिय UPRISING BIHAR साथ। नमस्कार.