दुल्हन हार डिजाइन
Dulhan Naulakha Haar Design 2023 : वैसे तो हर महिलाओं को नौलखा हार की ख्वाइश होती है | यह जरूरी नहीं कि कोई भी नौलखा हार ₹9 लाख रुपए का ही हो नौलखा हार सस्ते में भी बाजार में उपलब्ध हैं | आप अपने बजट के हिसाब से नौलखा हार की खरीदारी कर सकती हैं |

dulhan naulakha haar design : भारतीय समाज में नौलखा हार सर्वाधिक प्रचलन में 1984 के दशक में बनी एक फिल्म शराबी के नाम से काफी जाने मां ने मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म में गाने के रूप में बाजार में काफी प्रचलित हुआ मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सजना दीवाना यहीं से इसका ट्रेंड भारतीय महिलाओं को भाने लगा |
इसे भी पढ़े:-ब्लाउज की नई और खूबसूरत डिजाइन | New Blouse Designs 2023
Dulhan Naulakha Haar Design : यह नौलखा हार काफी महंगी हार होती है क्योंकि इसमें सोने की अधिक मात्रा लगती है | इसे बनाने में सोने की अधिक मात्रा का प्रयोग किया जाता है और इसकी मेकिंग चार्ज बहुत महंगी हो जाती है | इसीलिए नौलखा हार बाजारों में महंगे दामों पर बिकता है भारतीय बाजार में नौलखा हार सस्ते में भी उपलब्ध हैं |
दुल्हन नौलखा हार डिजाइन

Dulhan Naulakha Haar Design : भारतीय समाज में जब भी महिलाएं ज्वेलरी की बात करती हैं तो इसमें नौलखा हार की बात जरूर शामिल होती है इस हार में क्या खासियत होती है इसके बारे में आधुनिकता से बात करेंगे नौलखा हार में 9 तरह की हार के रूप में जाना जाता है |पहले के जमाने में राजा महाराजाओं द्वारा इसे नौलखा हार के रूप में उपहार स्वरूप अपने रानियों को भेंट किया जाता था उस समय यह बहुत ही कीमती आती थी |
इसे भी पढ़े:-इन राजपूती ज्वैलरी का चल रहा है। अभी ट्रेंड, आप भी देखे डिजाइन
Dulhan Naulakha Haar Design : अगर आप भी नौलखा हार बनवाना चाहते हैं तो, आप सस्ते में भी नौलखा हार की डिजाइन वीडियो एवं फोटो के माध्यम से उस नौलखा हार की डिजाइन का फोटो अपने पास रखना है और अपने नजदीकी किसी भी ज्वेलरी साहब के दुकान पर जाकर संपर्क करना है |उस इमेज को दिखाकर उसी के रूप में आप अपने बजट के हिसाब से नौलखा हार का डिजाइन स्वर्णकार द्वारा गढ़वा सकती हैं | एवं वीडियो में दिखाए गए सभी नौलखा हार की डिजाइन 2023 में ज्वेलरी 8 द्वारा लांच किया गया है |

Dulhan Naulakha Haar Design : यह डिजाइन सस्ते में बेहतरीन यूनिक लुक प्रोवाइड करा रही हैं, और महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता प्राप्त कर रही हैं | यहडिजाइन इतनी डिमांड है कि बाजार में इनकी फैशन प्रचलन में काफी देखा जा रहा है |

महिलाओं को यह शौक होता है कि ज्वेलरी की अधिक से अधिक कलेक्शन उनके पास हो और वह सस्ते में भी बेहतरीन और सबसे यूनिक दिखने वाली डिजाइन सस्ते में सबसे यूनिक डिजाइन खरीदना चाहते हैं तो, आप यह नौलखा हार की डिजाइनें ट्राई कर सकती हैं |
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें UPRISING BIHAR के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
1 thought on “Dulhan Naulakha Haar Design 2023 : दुल्हन नौलखा हार डिजाइन, रानी हार न्यू डिजाइन जो आपको कर दे घायल”
Comments are closed.