
कॉटन साड़ियों
अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है तो इस बार कॉटन साड़ी को ट्राई करना चाहिए। इसमें आपकी खूबसूरती और निखरकर आएगी।

हर एक महिला को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है, आखिर हो भी क्यों नहीं ये एक ऐसा आउटफिट है जिसे पहनना भी आसान है और किसी भी ओकेजन पर अच्छी लगती है। फैशन ट्रेंड के हिसाब से हर बार साड़ी के अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न चेंज होते रहते हैं। जिसको खरीदने के लिए अक्सर महिलाएं जाती हैं ताकि वो भी अपनी वॉर्डरोब में साड़ियों क अच्छा कलेक्शन रख सके।
इसे भी पढ़ें: बिलकुल नयी डिजाइन में बना बेहतरीन सोने का मंगलसूत्र (EXCELLENT GOLD MANGALSUTRA MADE IN A COMPLETELY NEW DESIGN)
अगर आपको खूबसूरत लगना है तो इसके लिए इस बार प्रिंटेड कॉटन साड़ी को स्टाइल करें। ये साड़ी आप ऑफिस और किसी भी इवेंट में पहन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी
अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पहने है तो इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आप फ्लोरल प्रिंट कॉटन साड़ी के डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत अलग-अलग प्रिंट में आती हैं और दिखने में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। आपको इसे स्टाइल करने के लिए अच्छा सिंपल ब्लाउज चाहिए होगा। साथ में ज्वेलरी और अच्छी फुटवियर आपका लुक रेडी हो जाएगा। इस लुक को आप स्टाइल करके ऑफिस भी जा सकती है।
पोलका डॉट कॉटन साड़ी

पोलका डॉट डिजाइन आपको सूट, टॉप, ड्रेस और अब साड़ी में भी मिल जाएगा। इस तरह के डिजाइन कॉटन साड़ी (कॉटन साड़ी डिजाइन) में सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं, देखने में सिंपल होती है लेकिन पहनने के बाद ये साड़ी काफी खूबसूरत लगती हैं। इसमें आप छोटे पोलका डॉट, बड़े और डबल शेड कलर के डॉट का डिजाइन खरीद सकती हैं।
आप चाहे तो इस तरीके की साड़ी अपनी किटी पार्टी में पहन सकती हैं। इसके साथ आप अच्छा नेकलेस स्टाइल करें साथ में हाई हील्स आपका लुक रेडी है। आप चाहे तो एक स्लींग बैग भी इसके साथ पेयर कर सकती हैं।
लहरिया कॉटन साड़ी

लहरिया पैटर्न हर किसी को पसंद होता है। आजकल इसमें आपको साड़ी, सूट, लहंगे और ड्रेस भी देखने को मिल जाएगी। ज्यादातर लड़कियां इस पैटर्न की साड़ी या फिर लहंगे लेना पसंद करती हैं। कॉटन साड़ी डिजाइन के लिए आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। ये हैवी वर्क के साथ भी आती हैं और सिंपल वर्क (सिंपल वर्क साड़ी डिजाइन) के साथ बस आपको इसे अच्छे से स्टाइल करना आना चाहिए।
इस तरह की साड़ी को आप किसी भी पूजा फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ जुड़ा हेयर स्टाइल, गोल्ड ज्वेलरी और फुटवियर को पहनें और लुक को अच्छे से रेडी करें।
कॉटन साड़ी गर्मी में सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल होती है। इसलिए अक्सर महिलाएं इसे पहने नजर आती हैं। आपको भी इस तरह की साड़ी पसंद है तो हमे कमेंट करके अपने विचार शेयर करें।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |