
designer sarees images with price

अगर आप अपने वॉर्डरोब में सटल लुक पाना चाहती हैं तो आप साड़ी के खूबसूरत डिजाइंस (designs) को ट्राई कर सकती हैं साड़ी पहनना हर लड़कियों का शौक होता है इसलिए हम हर मार्केट में जाकर अलग-अलग डिजाइन (design) की साड़ियों को खरीदते हैं।
फिर उन्हें ट्राई करते हैं ऐसे में आप अगर अपने सटल लुक (subtle look) को क्रिएट करना चाहती है तो आप साड़ी के खूबसूरत डिजाइंस (designs) को स्टाइल कर सकती है जो देखने में बेहद ही सुंदर नजर आएगी।
Also Read-LATEST MEHENDI DESIGN : मेहंदी की लेटस्ट डिज़ाइन आपको देंगे बेस्ट लुक (LATEST DESIGN OF MEHNDI WILL GIVE YOU BEST LOOK)
सिल्क वाली साड़ी
आजकल के फैशन ट्रेंड में सिल्क वाली यह साड़ी काफी ही फेमस हो रही है आप इस सिल्क साड़ी को किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहन सकती है इसमें आपको बेस्ट सटल लुक (Best subtle look) भी मिल सकता है आप इन साड़ियों को जैसे कांजीवरम साड़ी,पटोला सिल्क साड़ी और अलग-अलग पैटर्न वाले आपको यह सिल्क साड़ी मिल जाएंगे।

मिरर वर्क वाली साड़ी
अगर आप मिरर वर्क वाली साड़ी (saree) में सटल लुक पाना चाहती है तो आप इन साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं जिससे आपका लुक काफी ही सुंदर और अट्रैक्टिव दिखेगा अगर आप अपने लुक को हैवी और लाइटवेट (heavy and lightweight) बनाना चाहती है तो आप मिरर वर्क वाली साड़ियों को जरूर करें वियर आपको इसमें कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

बॉर्डर वर्क वाली साड़ी
आप अपने वॉर्डरोब में साड़ी के बेस्ट डिजाइंस (best designs) को कर सकते हैं वियर जो आपको बेहद सटल लुक देंगे आप इन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज डिजाइंस को भी पहन सकती हैं अगर आपके ब्लाउज फैब्रिक हो तो काफी ही सुंदर दिखेंगे और आपको एक हैवी लुक मिलेगा आप मार्केट में इन साड़ी डिजाइंस को ₹500 से लेकर ₹1000 तक में खरीद सकते हैं।
Also Read –MEHNDI DESIGNS : मेहंदी की खूबसूरत डिज़ाइन आपको देंगे ट्रेडिशनल लुक (BEAUTIFUL MEHNDI DESIGN WILL GIVE YOU A TRADITIONAL LOOK
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |