Site icon Uprising Bihar

मेंहदी लगाने के लिए चुने इस तरह की डिजाइन, बढ़ा देगी आपके पैरों की खूबसूरती, देखे इन डिजाइनों को (Choose this type of design for applying henna, it will enhance the beauty of your feet, see these designs)

bridal mehndi design
bridal mehndi design

आप भी जानते है महिलाओं को मेहदी लगाना बहुत ज्यादा पसंद होता है। वहीं मेहंदी के कई डिजाइन आपको इंटरनेट के दुल्हन की बात करें तो हाथों से लेकर पैरों में भी महेदी लगाती है। बहुत सी लड़किया ज्यादातर भरी हुई मेहदी लगाना पसंद करती है। आजकल की बात करें तो पैरों के लिए आपको कई मॉडर्न डिजाइनों में मेहदी देखने के लिए मिलती है। यह मेहंदी के कुछ मॉडर्न डिजाइन जो खासकर पैरों के लिए शानदार है। आप इनको आसानी से लगा सकते है।

मेहंदी डिजाइन

dulhan mehndi design
dulhan mehndi design

यह भी पढ़े –This beautiful design of gold bracelet enhances the beauty of hands : हाथों की खूबसूरती बढ़ा देती है सोने के कंगन की यह खूबसूरत डिजाइन

आजकल बहुत से मेंहदी डिजाइन देखने में आ रहे है। आप मंडला आर्ट डिजाइन को आधा-आधा कर दोनों पैरों पर यह डिजाइन बना सकती है। इस तरह के मेहंदी के डिजाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक और इअरबड्स की आसानी से मदद ले सकती है।

बेल मेहंदी डिजाइन

mehndi design easy
mehndi design easy

Also read :- फैशन स्टाइल में वेलवेट का लहगा बिखेर रहा है अपने जलवे, देखें इसकी सुन्दर डिजाइन

स्टाइलिश लुक को बेहतर रखने के लिए आप बेल के डिजाइन को पैरों के फ्रंट की जगह साइड में इस तरह से बना सकती है। इस तरह के डिजाइन में आप अरेबिक स्टाइल या फूल-पत्ती के डिजाइन को आसान तरीके से बना सकती है। आप इसमें बारीक़ मेहदी की डिजाइन को भी बना सकती है।

ज्वेलरी मेंहदी डिजाइन

latest border design for bridal mehndi
latest border design for bridal mehndi

यह भी पढ़े –Latest Paayal Design: महिलाओं के पैरों की सुंदरता को लाख गुणा बढ़ा देगी ये फैंसी पायल की डिज़ाइंस

ज्वेलरी पैटर्न का मेहंदी डिजाइन देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगती है। वहीं इसके लिए आप डॉट-डॉट कर मेहंदी की डिजाइन भी बना सकती है। इस तरह की मेहंदी के डिजाइन आपके पैरों की सुंदरता को और भी ज्यादा पढ़ा देगी।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें  Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version