Choose jhumki earrings according to face shape
स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी टाइप से लेकर चेहरे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी फैशन एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

खूबसूरत और फैशनेबल दिखना तो हमें काफी पसंद होता है और इसका लिए फैशन ट्रेंड्स में चल रही चीजों को ही खरीदना पसंद करते हैं। वहीं ट्रेंडी चीजों की बात करें तो कानों में पहनने वाली झुमकिया कभी भी चलन से बाहर नहीं होती है।
वहीं क्या आप जानती हैं कि ये एवरग्रीन फैशन का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन इसे पहनने के लिए आपको अपने चेहरे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए?
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास टिप्स जो बताएंगी कि आपको चेहरे के आकार के हिसाब से किस तरीके की झुमकी को पहनना चाहिए। साथ ही बताएंगे आसान स्टाइलिंग टिप्स।
गोल चेहरे के लिए

ज्यादातर गोल चेहरा काफी चबी होता है और इस तरह के चेहरे के आकार पर बड़े साइज के इयररिंग्स खूबसूरत नजर आते हैं। इसी तरह से अगर आपका चेहरा गोल और भारी है तो आपके ऊपर हैवी और लंबी चैन स्टाइल झुमकी बेहद खुबसूरत नजर आयेगी। इस तरह के भारी इयररिंग्स आपके चेहरे को डिफाइन करने में मदद करेंगे और आपके लुक को भी आकर्षक बनाएंगे। वहीं आप चाहे तो बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : BEAUTIFUL EARRINGS | इस दीवाली फेस्टिवल के लिए बेस्ट रहेंगे ये खूबसूरत इयररिंग्स की डिज़ाइन
छोटे चेहरे के लिए
अगर आपका चेहरा छोटा है तो आप छोटे साइज की थोड़ी चौड़ी झुमकी को कानों में पहन सकती हैं। इस तरह की झुमकी आपके चेहरे की जॉ-लाइन की शार्पनेस को बढ़ाने में मदद करेगी और आपके लुक को काफी क्यूट बनाने में मदद करेगी। वहीं इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। साथ ही बन को सजाने के लिए आप गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा काफी खूबसूरत नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें –WOMAN KANGAN DESIGNS : महिलाओं के हाथों पर खूब जचेंगे कंगन की ये डिज़ाइन
लम्बे चेहरे के लिए
वहीं अगर आपका चेहरा लम्बा यानी ओवल शेप का है तो आप सबसे छोटे साइज वाली झुमकी को कानों में पहन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह का लुक आप इंडो-वेस्टर्न या ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।