
designer sarees images with price
घर में पहनने वाली साड़ी में अच्छा लुक पाने के लिए आप भी इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

साड़ी पहनने का शौक हर महिला को होता है। कई महिलाएं तो घर में भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आमतौर पर घर में जो महिलाएं साड़ी पहनती हैं, उसमें वे फैशन और स्टाइल का ख्याल नहीं रख पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सिंपल और सोबर दिखने वाली साड़ी को आप घर पर किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ साड़ी डिजाइंस और उन्हें स्टाइल करने का तरीका बताएंगे। इस तरह के लुक को आप डेली रूटीन में भी अपना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- LATEST SAREE DESIGNS 2024: ये ट्रेंडी टॉप 4 साड़ी मचा रही हैं धमाल, कातिलाना लुक करेगा कई दिल घायल
विदाउट प्रिंट साड़ी
- बाजार में आपको क्रेप, जॉर्जेट, कॉटन और ऑर्गेंजा कई तरह के फैब्रिक में सॉलिड कलर में साड़ी मिल जाएगी। आप प्लेन साड़ी को घर पर कैरी कर सकती हैं, मगर इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं।
- प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए आप ब्रोकेड, नेट या फिर सिल्क फैब्रिक से ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं। आप ब्लाउज को ज्यादा डिजाइनर लुक देने के लिए उसकी नेकलाइन पर वर्क करवा सकती हैं।
- आप इस तरह की साड़ी में और भी ज्यादा खूबसूरत लगने के लिए डिजाइनर ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। प्लेन साड़ी पर लेयर्ड वाला हार या फिर चोकर हार पहन सकती हैं।
- बाजार में आपको 150 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में इस तरह की साड़ियां मिल जाएंगी।

डिजाइनर प्रिंटेड साड़ी
- बाजार में आपको प्रिंटेड साड़ी में ढेरों वैरायटी मिलेंगी। आप चाहें शिफॉन साड़ी लें या फिर जॉर्जेट की साड़ी लें। आपको हर फेब्रिक में प्रिंट मिल जाएंगे। प्रिंटेड साड़ी को आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी करेंगी तो किसी फिल्म एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आएंगी।
- आपको इस तरह कीसाड़ी के साथ ज्वेलरी की जगह स्टाइलिश एक्सेसरीज कैरी करनी चाहिए। आप इसके लिए हाथों में ब्रेसलेट पहन सकती हैं और गले में डिजाइनर सोने या फिर आर्टिफिशियल चेन पहन सकती हैं।
- डिजइनर प्रिंट वाली साड़ी के साथ आप हेयर स्टाइल को भी इस तरह से रखें कि आपको मॉडर्न लुक मिल सके। आप बालों को हाफ पिनअप या फिर मैसी लो बन बना सकती हैं।
- बाजार में आपको इस तरह की साड़ी 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बाजार में मिल जाएगी।

डिजाइनर कॉटन साड़ी
- कॉटन साड़ी को आप किसी भी सीजन में कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको कॉटन साड़ी में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। आप इस तरह की साड़ी के साथ कॉटन के ही डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बेस्ट होगा कि सिंपल प्लेन साड़ी के साथ आप डिफरेंट प्रिंटेड फैब्रिक का ब्लाउज पहन सकती हैं।
- कॉटन प्लेन साड़ी के साथ जंक ज्वेलरी, फैब्रिक ज्वेलरी और सिल्वर ज्वेलरी भी बहुत अच्छी लगती है। बाजार में आपको इस तरह की ज्वेलरी में बहुत सी डिजाइंस मिल जाएंगी।
- कॉटन फैब्रिक वाली साड़ी के साथ में आप ट्रेडिशनल और इंडो-वेस्टर्न दोनों तरह के लुक पा सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह की साड़ी 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी ये साड़ियां, देखें डिजाइंस
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |