
पोटली बैग कैसे बनाएं
लुक को कम्प्लीट करने के लिए आपको छोटी-छोटी चीजों की स्टाइलिंग आउटफिट के पैटर्न को ध्यान में रखकर ही करनी चाहिए।

किसी भी ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्टाइलिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। बात अगर वेडिंग लुक की करें तो इसके लिए ज्यादातर हम साड़ी, लहंगे और कई तरीके के एथनिक और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के आउटफिट्स को स्टाइल करना पसंद करते हैं।
ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए बैग को स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बैग के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस जिन्हें स्टाइल कर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।
पर्ल डिजाइन बैग

देखने में पर्ल वर्क काफी क्लासी नजर आता है। वहीं इस तरह के बैग्स आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का बैग को आप दिन के फंक्शन या सटल कलर की आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:शैंडेलियर इयररिंग्स को स्टाइल करते समय इन पांच टिप्स को करें फॉलो
एम्ब्रोइडरी वर्क पोटली बैग

अगर आप डिटेलिंग से किए गये हैण्ड मेड बैग को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन के एम्ब्रोइडरी वाले डिजाइन के पोटली बैग को लहंगे से लेकर सूट के तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के बैग को आप कस्टमाइज करवा रही हैं तो हैंडल के लिए बीड्स से बनी चैन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेटल क्लच बैग

सॉलिड लुक वाले बैग के डिजाइन को ढूंढ रही हैं तो मेटल मटेरियल से बने बैग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले बैग आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 800 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के डिजाइन के बैग को आप इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंFancy Payal Design : चांदी की पायल की यह जबरदस्त डिजाइन, महिलाओं को आ…
मल्टी-कलर पोटली बैग

वैसे तो आपको मल्टी कलर में कई डिजाइंस और पैटर्न के बैग आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ट्रेडिशनल लुक की बात कर रहे हैं तो इसे आप मिरर वर्क आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। इस तरह के पोटली बैग में आप बीड्स से कस्टमाइज करवाकर अपनी आउटफिट के कलर का भी बनवा सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।