
jhumka designs
हैवी ब्राइडल इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो आपको एक बार इस आर्टिकल में दी गई तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए और स्टाइल टिप्स भी पढ़ने चाहिए।
दुल्हन के श्रृंगार में ज्वेलरी का बड़ा योगदान होता है, इस लिए दुल्हन के लिए बाजार में हैवी और ब्राइडल ज्वेलरी अलग से ही मिलती है। हालांकि, आजकल की ब्राइड्स को अपने ब्राइडल सेट को कस्टमाइज करके पहनना अच्छा लगता है। इसलिए बाजार में आपको ब्राइडल सेट में हर चीज अलग-अलग भी मिल जाएंगी।
कई बार दुल्हन लाइटवेट नेकपीस के साथ हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर हैवी झुमकियां पहनना हर ब्राइड की पहली पसंद होता है। मगर यह भी जरूरी है कि झुमकियां आपके ज्वेलरी सेट के साथ मैच करती हुई होनी चाहिए।
Also read :- Latest Gold Earrings Designs: लड़कियों के लिए परफेक्ट डिज़ाइन
इसके लिए आज हम आपको झुमकियों की कुछ ऐसी डिजाइंस दिखाएंगे, जो अलग-अलग तरह के ब्राइडल सेट के साथ अच्छी नजर आएंगी।
गोल्ड झुमका जालीदार डिजाइन

- झुमकियों की ये बहुत ही पुरानी डिजाइंस हैं। मगर इस तरह की झुमकियां आज भी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। खासतौर पर आपको प्योर गोल्ड सेट में इस तरह की झुमकियों वाले सेट आसानी से मिल जाएंगे।
- आप केवल ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि किसी हैवी साड़ी के साथ भी इस तरह की झूमकियों को कैरी कर सकती हैं।
- यदि आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इस तरह की झुमकियों की तलाश में हैं, तो आपको वह भी मार्केट में मिल जाएंगी। आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में इस तरह की झुमकियां आसानी से मिल जाएंगी।
तीन खंड वाली झुमकियां

- यह भी झुमकियों की पुरानी डिजाइन हैं, मगर अब इस तरह की डिजाइन में कुछ नयापन भी देखने को मिल जाता है। आपको गोल्ड और आर्टिफीशियल दोनों में ही इस तरह की झुमकियां मिल जाएंगी।
- आप इस तरह की झुमकियों को किसी भी गोल्ड सेट के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको बाजार में मल्टी कलर बीड्स और स्टोन वर्क में इस तरह की झुमकियां मिल जाएंगी।
- आप केवल इसे ब्राइडल लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि शादी के बाद किसी हैवी सलवार सूट या फिर हैवी साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
घुंगरू वाली झुमकियां

- आपको गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों में ही घुंगरू वाली झुमकियां मिल जाएंगी। आजकल बाजार में घुंगरू वाले ब्राइडल सेट भी काफी नजर आ रहे हैं और महिलाएं भी इसे पसंद कर रही हैं।
- इस तरह की डिजाइंस के झुमके आप ब्राइडल लहंगे के साथ-साथ हैवी ब्राइडल साड़ी और सलवार सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह की झुमकियां आपको बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगी।
टेम्पल लुक वाली झुमकियां

- साउथ इंडिया की पॉपुलर टेम्पल ज्वेलरी भी ब्राइड्स पर बहुत अच्छी लगती है। आपको केवल टेम्पल ज्वेलरी लुक वाली झुमकियां भी बाजार में मिल जाएंगी। इसे आप हैवी चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह की झुमकियां केवल ब्राइड्स पर ही नहीं बल्कि नॉर्मल महिलाएं भी किसी हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
- बाजार में आपको इमिटेशन ज्वेलरी में भी टेम्पल लुक वाली झुमकियां मिल जाएंगी। यह आपको 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में मिल जाएंगी।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।