बिहार में क्रिकेट की स्थिति और क्रिकेट एसोसिएशन पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम (Cricketer Saba Karim) ने कई सवाल खड़े किये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों की हालत काफी ज्यादा ख़राब है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई द्वारा फंड दिया जाता है लेकिन इसके बाद भी राज्य में क्रिकेट को लेकर कोई भी विकास नहीं हुआ है. जबकि कई राज्य इसमें आगे निकल गए हैं. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और एसोसिएशन खेल के प्रति जागरूक नहीं है, इस वजह से राज्य क्रिकेट में पीछे हो रहा है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इतना ही फंड और राज्यों को ही देती है लेकिन वहां कई क्रिकेट ग्राउंड है और खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. लेकिन यहां एक भी मैदान नहीं है, ख़ास कर पटना में.
पटना में क्रिकेट ग्राउंड को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में सिर्फ एक ही मैदान हैं, जो निजी है. यहां पर जो लोग एसोसिएशन में हैं, उनसे बात करना और समझाना बहुत ही मुश्किल काम है. यहां लोग अहम की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिस वजह से खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है. पहले भी बिहार से कई खिलाड़ी क्रिकेट में अच्छा कर चुके हैं. आने वाले समय में भी बिहार पर सबकी नजर है. लेकिन राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए सबसे जरूरी एक मैदान हैं, जहां खिलाड़ी आ सके और अभ्यास कर सके.