
नेट की साड़ी के डिजाइन
स्टाइलिश दिखने के लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को री-क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खासतौर से ख्याल रखें।

साड़ी पहनना एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। इसके लेटेस्ट डिजाइंस और स्टाइलिंग आपको रोजाना इन्टरनेट के जरिये देखने को मिल ही जाती है। आजकल हम कई बार सेलिब्रिटीज के लुक्स से काफी इंस्पायर हो जाते हैं और इन्हें री-क्रिएट भी करते हैं।
वहीं लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो आजकल नेट फैब्रिक से बनी साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेट फैब्रिक से बनी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान स्टाइलिंग टिप्स।
फ्लोरल डिजाइन साड़ी
फ्लोरल डिजाइन में सेल्फ वर्क देखने में काफी क्लासी लुक देने में सहायता करता है। यह डिजाइनर साड़ी सीमा गुजराल डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

पर्ल डिजाइन साड़ी

सटल कलर कॉम्बिनेशन के साथ पर्ल वर्क काफी एलिगेंट लुक देने में सहायता करता है। वहीं इस तरीके के डिजाइन की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर मोनीषा जयसिंह द्वारा डिजाइन किया गया है।
ब्लैक साड़ी डिजाइन

ब्लैक कलर अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। इस तरीके के की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरीके की चिकनकारी स्टाइल साड़ी डिजाइनर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन की गई है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |