
Which Mandapas Are There In Ram mandir
अयोध्या राम मंदिर के अनावरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे 22 जनवरी पास आ रही है, वैसे-वैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने और रामलला के दर्शनों के लिए देश में उत्साह बढ़ता जा रहा है।

Mandir Mein Mandap Kyu Hota Hai: अयोध्या राम मंदिर के अनावरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे 22 जनवरी पास आ रही है, वैसे-वैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने और रामलला के दर्शनों के लिए देश में उत्साह बढ़ता जा रहा है।
वहीं, राम मंदिर से जुड़ी भी कई रोचक बातें लगातार सामने आ रही हैं। ठीक ऐसे ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम मंदिर में 5 मंडपों का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्यों मंदिर में बनाए जाते हैं मंडप।
राम मंदिर में हैं कौन से मंडप? (Which Mandapas Are There In Ram mandir)

राम मंदिर में 5 मंडपों का निर्माण हो रहा है। यह मंडप कुछ इस प्रकार से हैं: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप। सिर्फ राम मंदिर (मंदिर जाने के लाभ) ही नहीं बल्कि हर मंदिर में इन मंडपों का निर्माण होता है। बस अंतर होता है तो संख्या का।
यानी कि किसी मंदिर में सिर्फ एक मंडप बनाया जाता है तो वहीं, किसी मंदिर में एक से ज्यादा मंडपों का निर्माण किया जाता है। असल में ऐसा माना जाता है कि मंदिर में मंडप होना अवाश्यक है। बिना मंडप के मंदिर निर्माण पूर्ण नहीं होता है।
मंदिरों में मंडप होने का क्या है महत्व? (What Is The Significance Of Mandap In Temples)

मंदिर में मंडप (शादी के मंडप में चार खंभे ही क्यों होते हैं?) वो स्थान होता है जहां भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधयां की जाती हैं। जैसे कि अगर नृत्य मंडप में भगवान के भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य किया जाता है, वहीं रंग मंडप में भगवान से जुड़ी पौराणिक कथाओं को नाटक के रूप में दर्शाया जाता है।
यह भी पढ़ें:Gold Earring Bala design : कानों की खूबसूरती को बड़ा देगी ये बाला डिज़…
इसके अलावा, सभा मंडप में मंदिर से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। प्रार्थना और कीर्तन मंडप में भक्तों द्वारा भगवान से प्रार्थना की जताई है और भगवान का अखंड कीर्तन कराया जाता है। कीर्तन मंडप हवन-यज्ञ, अनुष्ठान आदि के भी काम आता है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |