
प्लेन साड़ी विथ डिज़ाइनर ब्लाउज

साड़ी लूक में आजकल एक नवीन ट्रेंड दिखाई देता है। जिसमें साड़ी सिम्पल होती है लेकिन ब्लाउज़ डिज़ाइनर बनाया जाता है। यह लूक युवतियों को भी बेहद पसंद है और कई फिल्मी अदाकारों को भी। तो इसलिए हमने सोचा कि क्यों न हमारी पाठिकाओं को भी हम इस लूक के लिए कुछ बेहतरीन और आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन दिखाएँ। जिससे जब भी वह किसी फंक्शन या पार्टी में जाने के बारे में सोचें तो अपने परिधान को लेकर दुविधा में न रहें।
1. High Neck Designer Blouse
मस्टर्ड रंग के इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग गहरे हरे रंग की साड़ी को पेयर किया गया है। इस साड़ी के बॉर्डर पर बेहद ही हल्की कारीगरी है लेकिन ब्लाउज़ का कोई भी कोना ऐसा नहीं मिलेगा जहां पर सुंदर डिज़ाइन न हो।
2. W Neckline Blouse
अपनी हल्की रंग की साड़ियों को मॉडर्न और स्टाइलिश टच देने के लिए उनके संग आप लाल रंग का डब्ल्यू नेक लाइन वाला ब्लाउज़ पहन लीजिए। यकीन मानिए यह लूक अपनाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करने वाला है।

3. Beautiful Latkan Design Blouse
गोल्ड रंग की सिम्पल साड़ी को एकदम जबर्दस्त लूक देना हो तो आपको लाल रंग के इस हेवी कारीगरी वाले ब्लाउज़ को चुनना होगा। इस ब्लाउज़ की कारीगरी भी बेहद सुंदर है और ब्लाउज़ के पीछे उपयोग होने वाली लटकन भी लाजवाब है।

4. Net Frill Sleeves Blouse With Belt
ब्लू रंग के बेहद ही हल्के शेड के संग बेबी पिंक रंग को मेच किया गया है। इस बेबी पिंक ब्लाउज़ की फ्रील आस्तीन से इस साड़ी लूक को मॉडर्न टच मिल रहा है। एक सुंदर सा बेल्ट इस लूक में चार चाँद लगा देगा।

5. Poncho Style Designer Blouse
प्लेन साड़ी को आप पोंचों स्टाइल गोल्डन ब्लाउज़ के संग पहनकर इंडो-वेस्टर्न लूक अपना सकती हैं। हल्के रंग की हो या डार्क रंग की, किसी भी प्लेन साड़ी पर पोंचों लूक वाला यह ब्लाउज़ आपको खूबसूरत लूक देगा।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |