आप सभी पंचायत वासी सम्मानित जनप्रतिनिधि प्रखंड वासी एवं मीडिया कर्मी को स्वतंत्रता दिवस रक्षा बंधन एवं मुहर्रम की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई |
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत में 15अगस्त को इस वर्ष 2022 में मैट्रिक में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किए जायेंगे कृप्या संपर्क करेंगे


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.
स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई |

लड़े वो वीर जवानों की तरह , ठंडा खून फौलाद हुआ , मरते मरते भी मार गिराएं ,तभी तो देश आजाद हुआ।
दरभंगा जिला के पश्चमी सदर ब्लॉक के शीशो पश्चिमी पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवी शशि भूषण कुमार ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
मुखिया एवं समाजसेवी शशि भूषण कुमार ने कहा की हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है,जिससे की हम एक मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके .
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Rakshabandhan

मुहर्रम पर याद करो वो कुर्बानी
जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी
ना डिगा वो हौसलों से अपने
काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी
Happy Muharram 2022