
फौजी हेयर स्टाइल
बालों को आकर्षक लुक देने के लिए आपको अपने चेहरे और हेयर टाइप के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनना चाहिए। इसके अलावा आप अपने लुक के हिसाब से ही हेयर स्टाइल को चुनें।

किसी भी तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम अपने बालों को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। वहीं आपको सोशल मीडिया पर कई तरह के हेयर स्टाइल भी मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं है कि वे आपके हेयर और फेस के हिसाब से आप पर सूट भी करें।
अक्सर देखा जाता है कि बाल धोने के बाद बहुत जल्द ही फ्रीजी हो जाते हैं, जिसके कारण हम इन्हें सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो खास फ्रीजी बालों पर सूट करेंगे और केवल 5 मिनट में आसानी से आप इन हेयर स्टाइल को बना भी पाएंगे। साथ ही बताएंगे हेयर स्टाइल से जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स।
पोनीटेल हेयर स्टाइल

फ्रीजी बालों के लिए आप पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं फ्रंट के लिए आप फ्लिक्स को छोड़ सकती हैं ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। वहीं पोनीटेल को बांधने के लिए आप स्क्रंची का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपके बाल टूटे नहीं और हेयर स्टाइल देर तक टिका रहे।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों हावड़ा पुल रात 12 बजे हो जाता है बंद?
सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल

इस तरह का हेयर स्टाइल आप रोजाना के लिए बना सकती हैं और चाहे तो ब्रेड बनाकर उसकी मदद से जुड़ा भी बना सकती हैं। वहीं फ्रंट के लिए आप स्लीक स्टाइलिंग ही करें ताकि आपका लुक एलिगेंट और क्लासी नजर आए।
मेसी फिश टेल ब्रेड हेयर स्टाइल

वहीं बालों में वॉल्यूम डालने के लिए इस तरह से फ्रंट में मेसी स्टाइलिंग कर सकती हैं। साथ ही बचे बालों की खजूरी यानी फिश टेल ब्रेड बना सकती हैं। इसे आकर्षक लुक देने के लिए आप बारीक स्टोन वाली एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में वॉल्यूम डालने के लिए आप बैक कोंब भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरत गोल्ड की चेन, पहली नजर में आएगी पसंद देखें खूबसूरत डिजाइन
मेसी बन हेयर स्टाइल

इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद आकर्षक नजर आता है। वहीं इसे बनाने के लिए आप पहले मेसी पोनी टेल बनाये और फिर उसे यू-पिंस की मदद से आकर्षक लुक दें। इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल या वेस्टर्न लुक के साथ बना सकती हैं।
अगर आपको फ्रीजी बालों के लिए केवल 5 मिनट में बन जाने वाले हेयर स्टाइल पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए UPRISING BIHAR को फॉलो करें।