

हरतालिका तीज का महिलाओं को बेसब्री से इंतज़ार होता है। इसके आगमन से काफी पहले ही वह इसकी तैयारी मेह जुट जाती हैं। इस दिन सभी महिलाएँ अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। आइये जानते हैं कैसे आप इस तीज पर कुछ अलग तरीके से खुद को तैयार कर सकती है, इन साड़ी लुक से…..
शिफॉन साड़ी
अगर आप साड़ियों को लेकर लेटेस्ट ट्रेंड्स को चेक करती है और बॉलीवुड में हीरोइनों द्वारा पहनी साड़ियों को लेकर पसंद रखती है तो आप रॉकी और रानी में आलिया भट्ट ने पहनी साड़ियों को पसंद कर सकती है।इस इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया गया है। जिसे खरीदने के लिए आप लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें :- Teej edition
https://in.pinterest.com/utsavfashion/teej-edition/सिल्क साड़ी लुक
हरियाली तीज के मौके पर आप अगर सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करते है तो इसके लिए क्लासी लुक देने के लिए डिजाइनर ब्रांड की साड़ी ट्राई कर सकते है। जो देखने पर आपको अन्य महिलाओं के मुकाबले पीछे छोड़ देगी। आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें :- Feet mehndi design : चौड़े पैरों पर खूब जचेंगे यह सिम्पल मेहँदी डिज़ाइन
साटन साड़ी लुक

सिल्क साड़ी की तरह यह साड़ी देखने पर काफी शानदार है वहीं पर प्लेन साटन की साड़ी ट्रेंड् में चलती रहती है।यह पहनने में बहुत ही सॉफ्ट और हल्की है। यह प्लेन डिजाइन में शाइनी ग्लौसी फिनिश भी है। इस तरीके की साटन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
लहरिया साड़ी

लहरिया, राजस्थान की लोक कला से प्रेरित है। इस प्रिन्ट की शुरुआत १९वीं शताब्दी में हुई थी। यह प्रिंट पहले केवल मेवाड़ राजघराने की महिलाओं के लिए तैयार किया जाता था। नीले रंग का लहरिया आज भी मेवाड़ राजपरिवार की निशानी है।
इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
ऐसे ही और भी मजेदार ब्लॉग्स पड़ने के लिए आज ही हमारे इस UPRISING BIHAR को फॉलो करे और अगर यह जानकारी आप अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोत को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे |