सीतामढ़ी जिला के चौरौत प्रखंड अंतर्गत यदुपट्टी पंचायत के मुखिया निशा कुमारी जी एवं मुखिया पति दीनबंधु पूर्वे ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
मुखिया मिन्ता देवी ने कहा की हमे महिला ससक्तीकरण पर काम करने की जरूरत है ।
मुखिया निशा कुमारी ने कहा की हमे महिला ससक्तीकरण पर काम करने की जरूरत है । मुखिया पति दीनबंधु पूर्वे जी ने कहा की हम सब को मिलकर समाज को बेहतर बनाने की ओर कदम बढ़ाना है,जिससे की हम के मजबूत और स्वाबलंबी राष्ट्र का निर्माण मे अपना सहयोग दे सके .