
दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड अंतर्गत लहटा तुमौल सुहथ पंचायत के मुखिया शतीष चन्द्र झा जी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन पर ढेर सारी शुभकामनायें दी।
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

उन्होंने कहा कि आज हमे सभी को मिलकर आजाद भारत के निर्माण मे सहयोग करना चाहिए।
तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं..
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..
देश के सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को सादर नमन।
