
बीपीएससी 66वीं के टॉपर बने वैशाली के सुधीर कुमार, IAS बनने की भी कर रहे है तैयारी, देखिए टॉपर्स लिस्ट

अपनी पहली कोशिश में ही बने बिहार टॉपर
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे। अपनी पहली कोशिश में ही बने बिहार टॉपर….
बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ( BPSC 66th Final Result ) में बिहार के वैशाली के सुधीर कुमार ने टॉप (BPSC Topper Sudhir Kumar Of Bihar) किया है. सुधीर के घर पर रिजल्ट आने के बाद से ही जश्न का माहौल है. बहनों ने कहा कि भाई ने रक्षाबंधन से पहले ही राखी का गिफ्ट दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर.. वैशाली: बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66वीं संयुक्त बीपीएससी (66th BPSC Final Result ) के परीक्षा परिणाम को घोषित (BPSC 66th Final Result Released) कर दिया. वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार पहले टॉपर (BPSC Topper Sudhir Kumar Of Vaishali) बने हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही सुधीर के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सुधीर की दो बहनें हैं. बहनों ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद जब सुधीर ने फोन कर बताया कि टॉप किया हूं तो खुशी से हमारे आंसू नहीं रुक रहे थे. सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी में केवल सामान्य ज्ञान वाली किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है।
66वीं बीपीएससी परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल
बीपीएससी 66वीं परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
66वीं बीपीएससी परीक्षा के टॉप 10 टॉपर्स
- सुधीर कुमार- जेनरल – वैशाली
- अमर्त्य कुमार आदर्श- ईबीसी- अरवल
- आयुष कृष्णा- बीसी- मुजफ्फरपुर
- सदानंद कुमार- ईबीसी- पूर्व चंपारण
- विनय कुमार रंजन- बीसी- पटना
- मोनिका श्रीवास्त्व- जेनरल- औरंगाबाद
- सिद्धांत कुमार- ईडब्ल्यूएस- पटना
- अंकित सिन्हा- जेनरल- औरंगाबाद
- ब्रजेश कुमार- ईडब्ल्यूएस- अररिया
- अंकित कुमार- बीसी- नालंदा