
Blouse Back Design, Blouse Back Design Photo, Blouse Design, Blouse Designs Images, Blouse Neck Design, Bralette Style Blouse Design, Broad V-Neck Blouse Design, Halter Neck Blouse Design, These Heavy Work Blouses Can Be Worn With Plain Saree To Lehenga, प्लेन साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ पहन सकते हैं ये हैवी वर्क वाले ब्लाउज, ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन, ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन, हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए और इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जरूर फॉलो करें।

हैवी वर्क ब्लाउज : साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ ब्लाउज को पहना जाता है और इसके कई कई डिजाइंस आपको रेडीमेड में भी आसानी से मिल जाते हैं। वहीं अपने लुक को अप-टू-डेट रखने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं।
ब्लाउज के लिए डिजाइन चुनते समय आपको अपने लुक को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। आजकल की बात करें तो हैवी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइंस काफी चलन में है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हैवी वर्क वाले ब्लाउज के आकर्षक और लेटेस्ट डिजाइंस जो साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
मॉडर्न लुक वाले ब्लाउज के डिजाइन को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के नेट और फ्रिल वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के फिशटेल लहंगा स्कर्ट और प्लेन साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह का ब्लाउज सिलवाते समय आप सॉफ्ट नेट के फैब्रिक को चुनें। यह ब्लाउज Sonaakshi Raaj Merani द्वारा डिजाइन किया गया है।
इसे भी पढ़ें:Waistband Design | आपके सिंपल साड़ी को बेहद शानदार और क्लासी लुक देगी यह खूबसूरत कमरबंद, देखें लेटेस्ट डिजाइन
हैवी वर्क ब्लाउज : ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप इस तरह के ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत डिजाइन के ब्लाउज को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरीके का ब्लाउज आप लहंगे से लेकर साड़ी तक के साथ स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें:Designer Earrings | महिलाओ के लिए इयररिंग्स की ये डिज़ाइन रहेगी बेस्ट, करे ट्राई
हैवी वर्क ब्लाउज : ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
बोल्ड लुक पाने के लिए इस तरह के स्ट्रैप डिजाइन वाले ब्लाउज को आप स्टाइल कर सकती हैं। बारीकी से किए गये वर्क वाले इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का ब्लाउज आप शरारा, साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |