
unique diamond earrings designs

हम और आप हर दिन अलग-अलग तरीकों से अपने लुक को अपग्रेड करते रहते हैं। ऐसे में हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स (fashion trends) को भी फॉलो करते हैं। आपको बता दें कि लेटेस्ट आउटफिट के बाद लुक को अपग्रेड करने के लिए सही तरह की ज्वेलरी चुनने का समय आता है।
Unique Earrings Design : वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के ईयररिंग्स डिजाइन (earrings design) मिल जाएंगे लेकिन अगर आप अपने लुक को स्मार्ट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं

इसमें हम आपको ईयररिंग्स के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो सदाबहार हैं। साथ ही आपके पास ये डिजाइन्स भी होने चाहिए ताकि आप कभी भी किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइलिश दिख सकें।
इसे भी पढ़े :मंगलसूत्र की नई डिजाइन | न्यू मंगलसूत्र की डिजाइन का शानदार कलेक्शन
Unique Earrings Design : घेरा बालियाँ
आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स (earrings) आपको बेहद सस्ते दाम में मिल जाएंगे। इसके साथ ही आपको स्टोन, पर्ल और कलरफुल में भी कई वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। वैसे तो ऐसे इयररिंग्स वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ खूबसूरत लगते हैं, लेकिन कुछ डिज़ाइन ऐसे भी हैं जो लगभग हर तरह के वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ खूबसूरत लगते हैं।

इसे भी पढ़े :मंगलसूत्र की डिजाइन | सोने का मंगलसूत्र की डिजाइन | Sone ka Mangalsutra |
Unique Earrings Design : झुमकी डिज़ाइन
झुमकी लगभग सभी पारंपरिक परिधानों के साथ खूबसूरत लगती है। आपको बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। आपको कुंदन से लेकर एंटीक ईयररिंग्स (earrings) की कई वैरायटी मिल जाएंगी। इसके साथ ही आपको अलग-अलग साइज भी देखने को मिलेंगे।
अगर आपका चेहरा मोटा है तो आपको बड़े साइज के इयररिंग्स ट्राई करने चाहिए, वहीं अगर आपका चेहरा छोटा है तो आप छोटे साइज के इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Unique Earrings Design : बोहो स्टाइल इयररिंग्स
थ्रेड वर्क ईयररिंग्स इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। ऐसे ईयररिंग्स (earrings) आपको 100 से 300 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि आप इसे सूट से लेकर साड़ी और वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसे एक अलग कंटेनर में बंद करके रखें ताकि इसके धागे खराब न हों।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे
” और भी खुबसुरत ईयररिंग्स डिजाईन यहाँ देखे “
इसे भी देखे : Gold Earrings Designs | खूबसूरत इयररिंग्स की बेस्ट डिज़ाइन
इसे भी देखे : Oxidised Earrings Collection : एथेनिक आउटफिट के साथ पहनें ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स
इसे भी देखे : Simple Earrings Design | स्टाइलिश सिंपल इयररिंग्स डिज़ाइन
इसे भी देखे : Small Gold Earrings: लड़कियों के लिए सबसे परफेक्ट इयररिंग्स डिज़ाइन जो पहली नजर में बनेगा आपकी
इसे भी देखे : Ear Cuff Earrings Designs : आकर्षक लुक देगा ये इयर कफ इयररिंग्स डिजाइन