सिंपल साड़ी बॉर्डर वाली
स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी को अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए। वहीं साड़ी का डिजाइन भी आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही चुनना चाहिए।

हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम कई सेलिब्रिटीज के लुक्स तक को रीक्रिएट कर देते हैं। बता दें कि जरूरी नहीं कि किसी दूसरे का कैरी किया हुआ लुक आप पर भी खूबसूरत नजर आए, बल्कि आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही किसी भी लुक को स्टाइल करना चाहिए।
बॉडी शेप की बात करें तो अक्सर हम साड़ी में लंबी और पतली दिखना ही पसंद करते हैं और इसी चक्कर में हम कई बार स्टाइलिंग करते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। यही वजह है कि हमारा खूबसूरत से भी खूबसूरत लुक खराब नजर आने लगता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे कूल स्टाइलिंग टिप्स जिसे फॉलो कर आपका लुक अप-टू-डेट और स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही बताएंगे सिंपल साड़ी को कैसे स्टाइल कर आप दिख सकती हैं पतली और लंबी।
ब्लाउज के लिए

वैसे तो आपको मार्केट में कई तरीके के ब्लाउज मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप आकर्षक लुक पाना चाहती हैं तो साड़ी के ब्लाउज के लिए गोल गले का नेक डिजाइन चुनें। वहीं बाजू के लिए आप स्लीवलेस डिजाइन को चुन सकती हैं अन्यथा अगर आपकी बाजू भारी है तो आप चूड़ीदार फुल स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Mangalsutra Designs : रोजाना के लिए बेहद खास हैं मंगलसूत्र के ये नए डिजाइंस
साड़ी ड्रेपिंग

साड़ी को ड्रेप करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आप लंबी और पतली दिखना चाहती हैं तो प्लीटेड स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करें। इसके अलावा अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो पल्ले को थोड़ा लम्बा रखें। इसके लिए आप हैवी वर्क वाले बॉर्डर की साड़ी को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद आकर्षक नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें : सावन में हाथों की शोभा बढ़ाएंगे मोर वाली मेहंदी के ये आकर्षक डिजाइंस
पतले फैब्रिक के लिए

शिफॉन और नेट फैब्रिक से बनी साड़ी सी थ्रू होती है और अक्सर इसमें हमारी बॉडी काफी भारी नजर आने लगती है। पतली और लंबी दिखना चाहती हैं तो आप स्टाइलिंग में जान डालें। इसके लिए आप बालों के लिए मेसी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही बालों को आकर्षक लुक देने के लिए हेयर एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा ब्लाउज के लिए आप स्टेटमेंट डिजाइन को चुनें ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।
अगर आपको पतली और लंबी दिखने के लिए सिंपल साड़ी को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए UPRISING BIHAR को फॉलो करें।
6 thoughts on “पतली और लंबी दिखने के लिए सिंपल साड़ी को इस तरीके से करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब”