heavy border saree

साड़ियों के बहुत से डिजाइन मार्किट में देखने ले लिए मिल रहे है। लेकिन इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ बॉडी टाइप के हिसाब से इसकी स्टाइलिंग करना बेहद बहुत जायदा जरुरी है। नेट फैब्रिक से बनी साड़ियों को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह साड़िया काफी ज्यादा फैशन में चल रही है। नेट के फैब्रिक से बनी साड़ियां जो आपके वेडिंग लुक में जान डालने का काम करेंगी। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के लिए यह एक शानदार साड़ी है।
पर्ल डिजाइन साड़िया

यह भी पढ़े –SILVER ZIRCON SETS : जिरकॉन के पेंडेंट के ट्रेंडिंग डिजाईन
आजकल पर्ल वर्क काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड House Of Neeta Lulla द्वारा डिजाइन किया जा रहा है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 से 4,000 रुपये तक में मील जाएगी।
सीक्वेन डिजाइन साड़िया

सीक्वेन डिजाइन देखेने में काफी सुन्दर लगता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट मी लगभग 4,000 रुपये में मिल जाएगी।
हैवी बॉर्डर साड़िया

यह भी पढ़े –रोज पहनने के लिए बेस्ट है यह छोटा मंगलसूत्र डिजाइन !
आपका फिट साइज है तो आप साड़ी को पहन सकती है। इस तरह की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। तो आप इस तरह की साड़िया पहन सकती है। आपका लुक इनमे बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।