
Janak Puri District Centre
किसी भी मार्केट में जाकर शॉपिंग करने से पहले आपको उस जगह की पूरी जानकारी को अपने पास रखना चाहिए। इसके लिए आप इन्टरनेट की सहायता ले सकती हैं।

स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक चीजें नजर आ जाएंगी, लेकिन जब बात पैसे बचाने की हो और सस्ती शॉपिंग करने की हो तो हम मोल-भाव करना पसंद करते हैं। वहीं कानों में पहनने वाले इयररिंग्स हमें बेहद पसंद होते हैं और इसके कई डिजाइंस भी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन ऑनलाइन स्टोर्स पर इन इयररिंग्स के दाम काफी ज्यादा होते हैं जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता है।
वहीं दिल्ली के पश्चिम में कई मार्केट ऐसी भी मौजूद हैं जहां आपको केवल 100 रुपये से भी कम में इयररिंग्स के नए से नए डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो मार्केट्स जहां से इयररिंग्स की शॉपिंग कर आप आसानी से अपनी मेहनत की कमाई को बचा पाएंगी। साथ ही बताएंगे इन मार्केट्स से जुड़े कुछ टिप्स।
तिलक नगर
तिलक नगर के मंगल बाजार में आपको वैसे तो लगभग सभी तरह की चीजें मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप ट्रेंडी डिजाइन वाले इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो यहां आपको अनेक तरह की वैरायटी देखने को नजर आ जाएंगी। वहीं इनकी करीब 100 रुपये में शुरू ही जाते हैं। बता दें कि यहां मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी भी काफी अच्छी अच्छी होती है और लगभग यहां सभी चीजें आपको लेटेस्ट डिजाइन की ही मिलेंगी।
कैसे पहुंचे यहां?
वेस्ट दिल्ली में मौजूद इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप पब्लिक व्हीकल की सहायता ले सकती हैं। आप चाहे तो मेट्रो की ब्लू लाइन पर मौजूद तिलक नगर स्टेशन से भी यहां तक पहुंच सकती हैं।
मार्केट का समय
तिलक नगर की यह मार्केट बुधवार को बंद होती है, लेकिन कुछ दुकानें यहां बुधवार के दिन भी खुली रहती है। वहीं यहां सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार को होती है। बता दें कि यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली होती है।
इसे भी पढ़ें –सोने की अंगूठियों की नवीनतम डिजाइन | Gold Ring Design For Women
जनक पूरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर

जनक पूरी के डिस्ट्रिक्ट सेंटर में स्थित यह मार्केट अंडर ग्राउंड बनाई गई है। इस मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन की एंटीक सिल्वर ज्वेलरी के डिजाइंस मिल जाएंगे, जिनके दाम भी पॉकेट फ्रेंडली ही नजर आयेंगे।
कैसे पहुंचे यहां?
यहां पहुंचने के लिए आपको कई साधन मिल जाएंगे। आप चाहे तो ब्लू लाइन मेट्रो के जरिये यहां आ सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन जनक पूरी वेस्ट और जनक पूरी ईस्ट है।
मार्केट का समय
यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट का समय दोपहर 12 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है।
इसे भी पढ़ें :Most Beautiful Gold Mangalsutra Samll Design 2023 : सबसे खूबसूरत मंगलस…
उत्तम नगर

उत्तम नगर के आर्या समाज रोड पर स्थित यह मार्केट यहां से सबसे बड़ी मार्केट है। इस मार्केट में आपको कपड़े, जूतों के अलावा इयररिंग्स की काफी सस्ती और लेटेस्ट वैरायटी देखने को नजर आ जाएगी।
मार्केट का समय
यह मार्केट काफी भीड़-भाड़ भरी रहती है और इसलिए यह मार्केट किसी भी दिन बंद नहीं होती है। इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर 8 बजे तक खुली रहती है।
कैसे पहुंचे यहां?
यहां आने के लिए आप पर्सनल व्हीकल को थोड़ा अवॉयड ही करें और मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर वेस्ट है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |