
Best Jhumka Designs For Long Face, Earrings Jhumka Design, Jhumka Designs, Jhumka Designs With Weight, Jhumki Ki Design, Latest Gold Jhumka Design 2024, New Jhumka Design 2024, Pearl Design Jhumki, Rajasthani Jhumka Design Gold, Stone Work Jhumki, झुमकी डिजाइंस, ट्रैंडी झुमके के डिजाइन है बेहद शानदार, न्यू लेटेस्ट झुमके डिज़ाइन, पर्ल डिजाइन झुमकी, लेटेस्ट झुमकी डिजाइन, स्टोन वर्क झुमकी
इयररिंग्स पहनने का शौक रखती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने फेस कट का सही ध्यान जरूर रखें।

Earring Designs: हम किसी भी तरह के आउटफिट को वियर करें। लेकिन लुक तभी कंप्लीट होता है जब हम ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। कई सारी लड़कियां ऐसी होती है जिन्हें नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स वियर करना पसंद होता है तो कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें सिर्फ इयररिंग्स ही पहनना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। लेकिन ये अच्छे तभी लगते हैं जब आप अपने फेस कट के हिसाब से इन्हें खरीदते हैं। अगर आपका फेस लंबा है तो इसके लिए आप यहां बताई गई झुमकी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका पूरा लुक परफेक्ट लगेगा।
स्टोन वर्क झुमकी (Best Jhumka Designs For Long Face)
अगर आप कुछ सिंपल स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए स्टोन वर्क वाले झुमके को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको ऊपर की तरफ स्टोन मिलेगा और नीचे जो डोम बना हुआ है वहां पर स्टोन वर्क मिलेगा। साथ में बीड्स भी लगे हुए हैं जो इस झुमकी को और खूबसूरत बना रहे हैं। लंबे फेस कट वाली महिलाएं इस तरह की झुमकी को वियर कर सकती हैं। ये सूट और साड़ी के साथ काफी अच्छी लगेगी।
पर्ल डिजाइन झुमकी

आजकल मार्केट में आपको अलग-अलग डिजाइन वाली झुमकी मिल जाएगी। जिन्हें वियर करके आप लुक को परफेक्ट (ऑफिस वियर इयररिंग्स) बना सकती हैं। इस बार मोर डिजाइन वाली झुमकियों को वियर करें ये नया और ट्रेंडी डिजाइन है जो हर एक एथनिक वियर पर काफी अच्छा लगता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें आपको ऊपर की तरफ मोर पंख का डिजाइन मिलेगा। इससे ये झुमकी और ज्यादा खूबसूरत लग रही है। ऐसे ही डिजाइन वाले इयररिंग्स को आप खरीदकर वियर कर सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: BEST PAYAL DESIGN : बेहतरीन लुक देते हैं यह खूबसूरत पायल (THESE BEAUTIFUL ANKLETS GIVE A GREAT LOOK)
बीड्स डिजाइन झुमकी

अगर आप शादी या फिर किसी खास दिन के लिए इयररिंग्स सर्च कर रही हैं तो ये झुमकी आपके लिए बेस्ट हैं। लंबे फेस पर इस तरह (हूप्स इयररिंग्स) के डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही दिखने में भी काफी सुंदर होते हैं। इन डिजाइन को आप लहंगा, साड़ी और सूट के साथ वियर कर सकती हैं। आप इसमें कलर और डिजाइन के भी अलग-अलग ऑप्शन ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Full Back Hand Mehndi : फुल बैक हैंड मेहँदी की ये डिज़ाइन आपके हाथों क…
लंबे फेस कट के लिए परफेक्ट हैं ये झुमकी डिजाइन आप भी इन्हें ट्राई करें और अपने लुक को परफेक्ट बनाएं।
अगर आप खुबसूरत झुमकी डिजाइन खरीदना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे : Amazon.com
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |