
Blouse Design New, Blouse Design New Image, Blouse Design Photo, Fancy Blouse Design, Halter Neck Blouse, How To Make Blouse Design, Mirror Work Blouse, फैंसी ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज डिजाइन कैसे बनाएं, ब्लाउज डिजाइन नई, ब्लाउज डिजाइन नई Back, ब्लाउज डिजाइन नई Image, ब्लाउज डिजाइन फोटो, ब्लाउज डिजाइन फोटो 2023, मिरर वर्क ब्लाउज, वी-नेक ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज

एथनिक लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको हर छोटी-बड़ी चीज का ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि आप खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप अपने ब्लाउज को भी कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और उसके लिए हम कई तरह की शॉपिंग भी करते हैं ताकि हम स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आए। बात अगर अपने लुक की करें तो साड़ी हो या लहंगा, लगभग हर एथनिक आउटफिट के साथ ब्लाउज को पहना जाता है। ऐसे में अगर आप सिंपल डिजाइन को कैरी करेंगी तो आपका लुक आधा-अधूरा नजर आएगा।
बता दें फैशन इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है और रोजाना कुछ नया मार्केट में लेकर आ रही है। अगर आप भी अपने लुक को आकर्षक बनाने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ खूबसूरत डिजाइन। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कूल टिप्स।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। बता दें कि आजकल इस तरह का ब्लाउज काफी पसंद किया जाता है। बैकलेस होने के कारण देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी बोल्ड भी नजर आता है।

इसे भी पढ़ें-Silver Kamarband Design 2023 : चांदी की कमरबंद की जबरदस्त डिजाइन कर दे…
वी-नेक ब्लाउज

आजकल डीप नेक ब्लाउज पहनना काफी पसंद किया जाने लगा है और इसमें वी-नेक डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहा है। बता दें कि इस ब्लाउज को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। ऐसा ब्लाउज आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें-Nose Pin Designs : देखते ही पसंद आ जाएंगी Nose Pin Designs, महिलाएं खू…
मिरर वर्क ब्लाउज

बता दें कि इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इस तरह का ब्लाउज देखने में काफी बोल्ड लगता है, लेकिन बता दें कि इसमें गर्दन से लेकर शोल्डर तक स्किन या बैज कलर की पतली नेट लगी होती है जो ऑफ शोल्डर डिजाइन को कम्फ़र्टेबल तरीके से कैरी करने में मदद करती है।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |