
Chand Bali Style Earrings, Ear Cuff Style Earrings, Emerald Stone Design Earrings, Jhumki Style Earrings, Statement Earrings, Style With A Simple Outfit?, इयर कफ स्टाइल इयररिंग्स, एमराल्ड स्टोन डिजाइन इयररिंग्स, चांद बाली स्टाइल इयररिंग्स, झुमकी स्टाइल इयररिंग्स, सिंपल आउटफिट के साथ स्टाइल करें?, स्टेटमेंट इयररिंग्स
इयररिंग्स के डिजाइंस का चुनाव आपको अपनी फेस शेप के हिसाब से ही करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने आउटफीट के पैटर्न और डिजाइन के हिसाब से ही ज्वेलरी को चुनें।

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम कई तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। वहीं इयररिंग्स पहनना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं। आजकल आपको मार्केट में कई तरह के इयररिंग्स के डिजाइंस और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के इयररिंग्स आपके फेस शेप और आपके लुक को सूट करेंगे? इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो सकता है।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपके लुक को देंगे स्टेटमेंट और बनाएंगे बेहद खूबसूरत। साथ ही बताएंगे इयररिंग्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स।
चांद बाली स्टाइल इयररिंग्स
चांदबाली इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। वहीं इस तरह के हैवी डिजाइन वाली चांदबाली इयररिंग्स को आप किसी शादी या फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Latest gold ring : आपके हाथों को लाजवाब बनाती है यह सोने की अंगूठी आज ट्राई जरूर करें
इयर कफ स्टाइल इयररिंग्स

अगर आप स्टड इयररिंग्स को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के सिल्वर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयरकफ इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
एमराल्ड स्टोन डिजाइन इयररिंग्स

वहीं एमराल्ड स्टोन देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इसमें कई तरह की वैरायटी के स्टोन आते हैं, लेकिन आर्टिफिशियल और कम दाम में आपको इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स लगभग 200 रुपये से लेकर 800 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :Mangalsutra Designs: रोजाना के लिए पहन सकती हैं मंगलसूत्र के ये डिजाइंस
झुमकी स्टाइल इयररिंग्स

झुमकी तो हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ काफी खूबसूरत नजर आती है। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते बड़े साइज के इयररिंग्स लगभग 150 रुपये से लेकर 450 रुपये में मिल जाएंगे। बता दें कि झुमकी का साइज आप अपनी फेस शेप के हिसाब से चुनें।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |