Earring Designs, How To Style Crystal Stud Earrings, How To Style Floral Stud Earrings, Stone Stud Earrings, Stud Earrings, Stylish Earrings Images, इयररिंग्स के डिजाईन, क्रिस्टल स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल, गोल्ड स्टड इयररिंग्स, फ्लोरल स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल, स्टड इयररिंग्स, स्टोन स्टड इयररिंग्स
अगर आप स्टड इयररिंग्स को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी करना चाहती हैं तो इन स्टाइलिंग टिप्स को अपना सकती हैं।

स्टड इयररिंग्स : किसी भी आउटफिट में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए एक्सेसरीज पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक होता है। आमतौर पर, महिलाएं एक परफेक्ट लुक की चाहत में अपनी एक्सेसरीज के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं। वहीं दूसरी ओर, ऐसी भी कई महिलाएं हैं, जिन्हें बहुत हैवी एक्सेसरीज कैरी करना पसंद नहीं होता है और वह मिमिनल लुक में ही खुद को स्टाइल करती है। लेकिन आपको चाहे एक्सेसरीज से प्यार हो या ना हो, लेकिन स्टड इयररिंग्स एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो हर महिला के ज्वैलरी बॉक्स में आसानी से मिल जाएगी।
यह एक ऐसी फैशन एक्सेसरीज है, जिसे आप केजुअल्स से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टी वियर में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इन इयररिंग्स की सादगी और एलीगेंस ही इसे एक वर्सेटाइल एक्सेसरीज बनाती है। इतना ही नहीं, स्टड इयररिंग्स को कई तरह के आउटफिट के साथ बेहतरीन तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्टड इयररिंग्स को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
पर्ल स्टड को ऐसे करें स्टाइल

पर्ल स्टड इयररिंग्स महिलाओं के लिए सबसे एलिगेंट और क्लासी इयररिंग्स हैं। इनकी खूबसूरती इसी बात में छिपी होती है कि इन्हें लगभग हर आउटफिट के साथ और हर अवसर पर पहना जा सकता है। आप इन्हें फॉर्मल शर्ट से लेकर लॉन्ग गाउन तक के साथ आसानी से पहन कसती है। पर्ल स्टड्स डेली वियर इयररिंग्स हैं जो आपके किसी भी लुक में खूबसूरती और एलीगेंस को जोड़ सकते हैं।
क्रिस्टल स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल

क्रिस्टल स्टड इयररिंग्स लगभग सभी उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। क्रिस्टल या डायमंड स्टड इयररिंग्स सॉलिटेयर स्टड इयररिंग्स से लेकर क्लस्टर स्टड इयररिंग्स तक कई डिज़ाइनों में उपलब्ध हैं। आप इन्हें अपनी पसंद और ओकेजन के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, अगर आप रोजमर्रा में क्रिस्टल स्टड इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो ऐसे में सिंपल व स्माल साइज क्रिस्टल स्टड इयररिंग्स को पहना जा सकता है। वहीं, किसी खास अवसर के लिए आप बड़े और बोल्ड स्टड्स को पहन सकती हैं। यह बिग साइज बोल्ड स्टड आपके लुक को एक स्टेटमेंट टच देंगे।
फ्लोरल स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल
फ्लोरल स्टड इयररिंग्स आपके लुक को बेहद ही रिफ्रेशिंग और यूनिक टच देते हैं। फ्लोरल इयररिंग्स का अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट होता है जो आपको एक फेमिनिन लुक प्रदान करता है। आप इन्हें डेली यूज की जगह कैजुअल हैंगआउट या दोस्तों और परिवार के साथ बाहर जाते समय पहन सकती हैं। फ्लोरल स्टड इयररिंग्स साड़ी के अलावा, कुर्ती या लंबी स्कर्ट या यहां तक कि ब्लेज़र या जैकेट के साथ भी पहने जा सकते हैं। आप चाहें तो अपने लिए ऐसे आउटफिट चुनें, जिनमें फ्लोरल टच दिया गया हो।
इसे भी पढ़ें-Office Earring Designs | ऑफिस वियर के लिए बेहद क्लासी और आकर्षक लुक दे…
स्टोन स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल

स्टोन स्टड इयररिंग्स की खासियत यह है कि आज के समय में रंगों, स्टाइल व पैटर्न में अवेलेबल हैं, जिसके कारण यह आपके आउटफिट या लुक के साथ एकदम परफेक्ट लगते हैं। आप स्टोन स्टड इयररिंग्स पहनते समय अपने आउटफिट से मैचिंग स्टड पहन सकती हैं या फिर अतिरिक्त ब्लिंग के लिए नेकपीस या पेंडेंट के साथ इन्हें मिक्स-मैच करके भी आसानी से पहना जा सकता है। डिफरेंट कलर्स के कारण आप स्टड इयररिंग्स के जरिए अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Silver Payal Designs: महिलाओँ के पैरों की शोभा बड़ा देंगी पायल की शानद…
गोल्ड स्टड इयररिंग्स को ऐसे करें स्टाइल

गोल्ड स्टड इयररिंग्स को महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अमूमन महिलाएं गोल्ड स्टइ इयररिंग्स को रोजमर्रा व खास अवसरों पर दोनों तहर से पहनना पसंद करती है। आज के समय में गोल्ड स्टड इयररिंग्स कई डिजाइन में अवेलेबल है। इस तरह के स्टड इयररिंग्स का शेप हमेशा राउंड ही नहीं होता है, बल्कि इन्हें कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है। फैशन गोल्ड स्टड इयररिंग्स गोल्ड प्लेटेड होते हैं और इसमें पर्ल व क्रिस्टल वर्क किया जाता है। महिलाओं के लिए गोल्ड स्टड इयररिंग्स किसी भी अवसर या इवेंट के लिए परफेक्ट गो-टू इयररिंग्स हैं। खासतौर से, इंडियन आउटफिटके साथ यह एकदम परफेक्ट मैच होते हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |