
ब्लाउज डिजाइन नई baju
किसी भी साड़ी को शानदार बनाने के लिए ब्लाउज का अच्छा होना बेहद जरूरी है। यही कारण से महिलाएं साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइनर ब्लाउज ढूंढती है । आजकल ब्लाउज में बहुत से प्रकार आ गए हैं। विभिन्न डिज़ाइन के ब्लाउज़ आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। यदि आप भी आपकी साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए एक अच्छा ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रहे हो तो देखिए ये न्यू 15 डिजाइनर ब्लाउज।

1. Pink Blouse Design
गुलाबी रंग का यह एक शानदार डिजाइनर ब्लाउज है। ब्लाउज के फ़ैब्रिक की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। ब्लाउज के गले का आकार पत्ती शेप में काफ़ी सुंदर बनाए गया है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है जिसमें लटकन वाली लेस लगाई गई है जो ब्लाउस को अधिक आकर्षित बना रही है।
इसे भी पढ़ें:पैरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ट्राई करें पायल के लेटेस्ट डिजाइन
2. High Neck Blouse
प्रस्तुत है एक आकर्षक हाई नेक ब्लाउज। हाई नेक के साथ ही इसमें नीचे की तरफ वी आकार बनाया गया है। ब्लाउज में विभिन्न कलर होने के कारण यह काफी खूसूरत लग रहा है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है। आस्तीन में गुलाबी और गोल्डन रंग की एंब्रॉयडरी बनाई गई है , जो ब्लाउज को अधिक आकर्षित बना रही है।

3. Red Frill Neck Blouse
लाल रंग के कपड़े में गोल्डन प्रिंट से बनाया यह एक शानदार ब्लाउज है। ब्लाउज के गले में फ्रिल बनाई है जो इसे युनीक लूक दे रही है। ब्लाउज की आस्तीन में एंब्रॉयडरी की है। लाल रंग का यह ब्लाउज गोल्डन और ब्लैक साड़ी के संग खूब जँचेगा।

4. Sequin Work Blouse
बैंगनी रंग के इस ब्लाउज में गोल्डन वर्क किया गया है। ब्लाउज का गला बोट नेक स्टाइल का है। ब्लाउज की आस्तीन ¾ रखी गई है और आस्तीन में 3 स्टेप फ्रिल बनी होने के साथ ही प्रिंट बनाई गई है। यह ब्लाउज सिंपल प्लेन साड़ी के साथ बहुत सुंदर दिखेगा।
5. Boat Neck Green Blouse
हरे रंग केइस ब्लाउज को शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज का गला बोट नेक आकार का बना हुआ है जिसमें मोती लगाए गए हैं। ब्लाउज़ की आस्तीन में मोतियों की कढ़ाई की गई है जो ब्लाउज को ओर भी आकर्षित बनती है । यह ब्लाउज सिंपल साड़ी और काॅटन की साड़ी पर आधिक अच्छा लगेगा।

6. Royal Blue Designer Blouse
रॉयल ब्लू कलर में आपने काफी ब्लाउज़ देखे होंगे लेकिन यह ब्लाउज़ कुछ अलग ढंग से बनाया गया है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार का है। ब्लाउज के आस्तीन पर भी अद्भुत कारीगरी की हुई है। यह ब्लाउज़ पार्टी वियर और सिंपल साड़ी दोनों पर सूट करेगा।
इसे भी पढ़ें: नए डिजाइन की ये लेटेस्ट पायल, जिसे पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |