
latest gold small jhumka designs

हर महिला को सजने-संवरने का शौक होता है। महिलाओं को मेकअप और डिजाइनर ड्रेस के साथ-साथ ज्वैलरी (jewellery) पहनने का भी शौक होता है। लेकिन आप हर दिन डिज़ाइनर ड्रेस और मेकअप का खर्च नहीं उठा सकतीं।
Small Jhumka Designs : ऐसे में खूबसूरत दिखने के लिए आप डिजाइनर ईयररिंग्स (designer earrings) पहन सकती हैं। आजकल बाजार में आपको ईयररिंग्स के कई डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन ईयररिंग्स का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है।बाजार में आपको भारी और छोटे साइज के हल्के ईयररिंग्स (earrings) भी मिल जाएंगे। लेकिन रोजाना इस्तेमाल के लिए आप बाजार से अपने लिए छोटी झमकी खरीद सकते हैं।
Small Jhumka Designs : पारंपरिक झुमकी बालियां
बाजार में आपको कई तरह के ईयररिंग्स (earrings) मिल जाएंगे। झुमकी इयररिंग्स बहुत फैशन में हैं. ये झुमकी आपको अलग-अलग रंग और डिजाइन में मिल जाएंगी। बाजार में आपको कुंदन वर्क से सजाए गए झुमके, मीना वर्क वाले झुमके और मोती डिजाइन वाले झुमके मिल जाएंगे। इन्हें आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट (traditional outfit) के साथ कैरी कर सकती हैं।

Small Jhumka Designs : रंगे हुए झुमके
आप अपनी साड़ी और सलवार सूट के डिजाइन (design) और रंग के आधार पर बाजार से मैचिंग ईयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के इन-ईयर में डबल लेयर और ट्रिपल लेयर डिजाइन भी मिल जाएंगे। अगर आप छोटी झुमकी स्टाइल की तलाश में हैं तो आपको सिंगल झुमकी डिजाइन (earrings design) चुनना चाहिए। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 50 से 100 रुपए तक मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़े :Payal Ke New Latest Design 2023 : चांदी के पायल के न्यू डिजाइन जो आपकी खूबसूरती में चार चांद बिखेर दे !
Small Jhumka Designs : लटकते झुमके
इन दिनों पेंडेंट ईयररिंग्स भी ट्रेंड में हैं, बाजार में आपको सिंगल पेंडेंट ईयररिंग्स और मल्टी पेंडेंट ईयररिंग्स मिल जाएंगे। इस तरह की पलकें आपको ट्रेडिशनल लुक (traditional look) देती हैं। इन्हें आप साड़ी, सलवार सूट, (suit) लहंगा और शरारा कुर्ता के साथ पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के झुमके 100 रुपये से 200 रुपये तक मिल जाएंगे।

Small Jhumka Designs : हीरे की बालियां
अगर आप डायमंड लुक (look) में कुछ चाहती हैं तो बाजार में आपको आर्टिफिशियल डायमंड डिजाइन वाले कई ईयररिंग्स मिल जाएंगे। इन्हें आप साड़ी और सलवार सूट (salwar suit) के साथ भी पहन सकती हैं।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे
” और भी खुबसुरत ईयररिंग्स डिजाईन यहाँ देखे “
इसे भी देखे :
1. सोने के कान के बाली के नए Design
2. Earrings Under 100 Rupees | 100 रुपये में मिल रहे है ये खूबसूरत इयररिंग्स,देखे डिज़ाइन
3. 25+ Chhota Gold Jhumka Design | छोटा गोल्ड झुमका डिजाइन
4. Letest Jhumka Designs 2023 | दुल्हनों के लिए आ गया नए डिजाइन का झुमका, एक झलक में आ जायेगा पसंद
5. Stylish Chain Jhumka : स्टाइलिश चेन इयररिंग्स के ये डिज़ाइन देंगे आपको मॉर्डन लुक