
मोती की बालियाँ
कई बार हैवी ईयररिंग्स पहनना किसी को पसंद नहीं होता, लेकिन ये हमारे डेली फैशन (fashion) का हिस्सा है। अगर बात करें ईयररिंग्स की तो बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की एक्ट्रेसेस काफी भारी डिजाइन वाले ईयररिंग्स पहनती हैं,लेकिन इन्हें रोजाना पहनने से कानों में काफी दिक्कतें होने लगती हैं। तो क्यों न हम कुछ ऐसे ईयररिंग्स चुनें जो दिखने में स्टाइलिश (stylish) हों और बेहद हल्के महसूस हों।
Simple Earrings Design : हूप ईयररिंग्स स्टाइलिश दिखेंगे
महिलाओं के कान के फैशन कलेक्शन में हूप ईयररिंग्स जरूर होने चाहिए। ये बेहद स्टाइलिश हैं और आप इन्हें जींस-टॉप, कुर्ती या वन-पीस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं |

हूप इयररिंग्स सिंगल हूप, डबल हूप और ट्रिपल हूप जैसे विभिन्न प्रकारों में उपलब्ध हैं। इयररिंग्स के कुछ ऐसे ही हूप्स में फ्लोरल डिज़ाइन भी होते हैं जो बेहतरीन लुक देते हैं।
इसे भी पढ़े : Gold Earrings Designs | खूबसूरत इयररिंग्स की बेस्ट डिज़ाइन
Simple Earrings Design : मोती की बालियाँ बहुत लोकप्रिय हैं |
बड़ी संख्या में महिलाएं अपने दैनिक फैशन में मोती की बालियों का उपयोग करती हैं। इन ईयररिंग्स को आप जींस-टॉप और कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

बाजार में मोती की बालियों की कई शैलियाँ और आकार उपलब्ध हैं। इन्हें आप अपनी ड्रेस के रंग, स्किन टोन और फेस कट के अनुसार खरीद और स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े : Long Neck Earrings Designs | लंबी झुमकी डिजाइन बालियां
Simple Earrings Design : ड्रॉप ईयररिंग्स में आप स्टाइलिश लगेंगी
ड्रॉप ईयररिंग्स कई महिलाएं पसंद करती हैं। बाजार में आपको इसके कई डिजाइन मिल जाएंगे। इन्हें बूँदें इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये पानी की बूँद की तरह नीचे लटकती हैं।
ये झुमके झुमके जितने भारी नहीं हैं लेकिन इनमें हल्का सा पेंडेंट है, इसलिए इन्हें किसी भी ड्रेस, कुर्ती या सूट के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
जींस टॉप के साथ ये अच्छा नहीं लगेगा. ध्यान रखें कि आप फेस कट और ड्रेस के रंग के अनुसार ही अपने लिए इयररिंग्स चुनें।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |