
दोस्तों बच्चों को भगवान का स्वरूप माना गया है और बच्चे हमेशा से ही बहुत प्यारे होते हैं। उन्हें किसी साज सज्जा की जरूरत नहीं होती, वह ऐसे ही खूबसूरत होते हैं। परंतु नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए अक्सर आपने देखा होगा कि उन्हें चांदी के कड़े पहनाए जाते हैं। और जब हमारे घर में किसी नवजात शिशु का जन्म होता है तो वैसे भी उसे कई तरह के आभूषण उपहार में दिए जाते हैं। जिसमें से एक चांदी का कंगन भी है।
चांदी के कड़े सारी बुरी ऊर्जा से बच्चों को बचाता है। तो क्या आप भी अपने छोटे से बच्चे के लिए ऐसे ही कड़े लेने की सोच रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही डिजाइन दिखाएंगे जो आपको बस एक नजर में पसंद आ जाए।
1. मोती की डिजाइन के कड़े

मोती से बने हुए चांदी के कंगन अक्सर देखने में बेहद आरामदायक और आकर्षित लगते हैं। वैसे तो कई बार चांदी के साथ-साथ इसे धागे में भी पिरोकर बनाया जाता है। इसमें ज्यादातर काली और सफेद मोती का इस्तेमाल किया जाता है ताकि बच्चों को बुरी नजर से बचने के साथ-साथ एक सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती रहे।
यह भी पढ़ें:- शादी के सीजन में सबसे ज्यादा बिकने वाले चांदी के कमरबंद डिजाइंस
2. फूलों के डिजाइन

कई बार आपने देखा होगा की बच्चों के कंगन में कई तरह के फूलों की भी डिजाइन देखने को मिलती है। जो देखने में काफी प्यारी लगती है, और आप इन्हें आसानी से बनवा सकते हैं।
3. नाम या पैर की छाप के डिजाइन

कंगन को और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अपने बच्चों का नाम या उसकी पैरों की छाप उसे कंगन पर बनवा सकते हैं। इससे आपके बच्चे को बहुत ही यूनिक और क्यूट लुक मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- आप भी देखिए ये खूबसूरत कान के बाली डिजाइंस
4. जानवर के डिजाइन

कई बार माता-पिता अपने बच्चों की पर्सनेलिटी के हिसाब से उनके लिए कंगन चुनते हैं। इस तरह के पैटर्न में ज्यादातर जानवरों के डिजाइंस वाले कड़े इस्तेमाल होते हैं। जैसे अगर बच्चा किसी भी चीज से भयभीत नहीं होता तो उसे शेर के मुंह वाला कंगन पहनाया जाता है।
यहां खरीदे:-Silver Footprint Charm Evil Eye Nazariya Bracelet with Black & Silver Beads
कड़े चुनते वक्त रखे कुछ खास बातों का ध्यान:
अक्सर हम चीजों को उनकी सुंदरता से खरीद लेते हैं पर बच्चों के मामलों में हमें ऐसा नहीं करना चाहिए तो आइए देखते हैं हमें किन बातों का ध्यान बच्चों के कंगन को देखते वक्त रखना चाहिए:
- देख ले कि जो कंगन आप ले रहे हैं वह आपके बच्चे के लिए आरामदायक हो न ज्यादा टाइट हो और ना ही लूज।
- ध्यान रखें कि जिस चांदी का कंगन हो उसकी गुणवत्ता अच्छी हो जिससे किसी भी प्रकार का खराब असर आपके बच्चे पर ना हो।
- अपने बच्चों की उमर और पर्सनालिटी के हिसाब से ही कंगन को चुने।
तो दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो, तो इसपे लाइक और कमेंट जरूर करें। और ऐसी ही जानकरी के लिए जुड़ें रहिए uprisingbihar.com से…