महिलाओं के लिए आभूषण उनकी सुंदरता का प्रतीक होते हैं। साथ ही कुछ आभूषण ऐसे होते हैं जो न केवल महिलाओं बल्कि लड़कियों की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कान की बालियां जिसका इस्तेमाल महिलाओं के साथ-साथ लड़कियां भी अपनी रोज के जीवन में करती हैं। तो दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही खूबसूरत कान की बालियों के डिजाइन दिखाएंगे। जिससे आप अपनी सुंदरता को सुसज्जित कर सकती हैं और इसे आप डेली use में भी पहन सकती है। तो आइए देखते हैं कुछ खास डिजाइंस…

यह भी पढ़े:- Mangalsutra Designs : ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ कैरी करे ये मंगलसूत्र
1. चांद बाली डिजाइन
इस प्रकार के डिजाइन की बालियां देखने में काफी सुंदर लगती है। यह डिजाइन न केवल बालियों में आती है बल्कि चांद बाली के झुमके भी बहुत ही तेजी से चलन में है। यह अक्सर देखने पर काफी भारी और बड़ी दिखती है। और इसे किसी भी बड़े फंक्शन में पहना जा सकता है क्योंकि यह आपको एक बोल्ड लुक देती है।

2. Studded बाली डिजाइन
अक्सर आपने देखा होगा की छोटी-छोटी बोलियों में बहुत ही सुंदर तरीके से नगों की डिजाइन सेट की जाती है। इस तरह की डिजाइन की बाली देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षित लगती है। अगर आप कुछ छोटा और हल्का पहनने की सोच रही है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

3. काजू कान की बाली डिजाइन
यह एक बहुत ही यूनिक तरह की डिजाइन है और यह बहुत ही कम लोगों में पहने हुए मिलती है। काजू कान की बालियां अक्सर छोटी और भारी होती है। यह डिजाइन ज्यादातर गोल्डन रंग में देखने को मिलती है। लड़कियों में यह डिजाइन काफी इस्तेमाल की जाती है और यह देखने ने भी आकर्षित लगती है।

यहां खरीदे:- https://www.amazon.in/Fashions-Plated-Fashionable-Glamorous-Earrings/dp/B08TWSZMLD
4. झुमकी बाली डिजाइन
झुमकी वाली डिजाइंस किसी भी अवसर पर पहनी जा सकती है पर ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ यह काफी मैच करेंगी। ये आमतौर पर सोने से बनी होती हैं और इसमें एक छोटी झुमकी भी लटकती है। महिलाओं में ज्यादातर यह डिजाइन उपयोग होती है। आप इसे अपने हिसाब से छोटी या बड़ी साइज में बनवा सकती है।

यह भी पढ़े:- Earrings For Square Face : चौकोर चेहरे के लिए बेस्ट रहेंगे ये इयररिंग्स डिज़ाइन
5. Chain hanging बाली डिजाइन
यह बाली डिजाइन अक्सर लंबी या छोटी चैन के साथ जुड़ी होती है जो इसे काफी सहज और सुंदर बनती है। ज्यादातर इससे गोलाकार में बनाया जाता है जिससे चीन के साथ और आकर्षित लगती है। यह डिजाइन भी ज्यादातर महिलाओं में ही प्रसिद्ध है।

तो दोस्तों यह थी कुछ बाली डिजाइन जो आपकी सुंदरता पर चार चांद लगाएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इस पर लाइक और कमेंट जरुर करें।
और ऐसी ही जानकारी के लिए जुड़े रहे uprisingbihar.com से…