
Black Sequence Lace Design Saree
How To Style A Saree: साड़ी ड्रेप करने के लिए आप बॉडी शेप और लेटेस्ट स्टाइलिंग को ध्यान में रखकर ही ड्रेपिंग करें।

साड़ी को ड्रेप करने के कई हैक्स आपको ऑनलाइन वीडियोज में मिल जाएंगे, लेकिन इनकी स्टाइलिंग आपको अपनी बॉडी टाइप के अनुसार करना बेहद जरूरी होता है। आजकल बॉर्डर वर्क साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और इसके कई डिजाइंस आपको बाजार में नजर आ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: प्लेन साड़ी + डिजाइनर ब्लाउज़ के आकर्षक कोंबिनेशन
डिजाइन के बारे में बात करें तो आजकल साड़ी के बॉर्डर के लिए सीक्वेन वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सीक्वेन वर्क बॉर्डर वाली साड़ी के नए डिजाइंस और बताएंगे इन सभी साड़ी लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-
ट्रायंगल कट सीक्वेन लेस डिजाइन साड़ी (fansi Sadi)
लेस वर्क में आपको कई पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन मीडियम चौड़ी सीक्वेन लेस आपको काफी एलिगेंट लुक देने में मदद कर सकती है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की शिफॉन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 से 2,000 रुपये तक में मिल जाएगी।
ब्लैक सीक्वेन लेस डिजाइन साड़ी

ब्लैक ऑन ब्लैक लुक देखने में काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं सीक्वेन डिजाइन लेस वर्क साड़ी के साथ आप हैवी सीक्वेन वर्क वाले नेट फैब्रिक वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएगी।
लाइन डिजाइन प्रिंटेड साड़ी

मॉडर्न और प्रिंटेड डिजाइन वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के लाइन डिजाइन वाली साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साटन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 में मिल जाएगी। इस खूबसूरत लाइट वेट साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है।
इसे भी पढ़ें: हरे रंग की एक खूबसूरत साड़ी तो आपकी अलमारी में होनी ही चाहिए
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |