
gold necklace designs latest
साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप ज्वेलरी को फेस शेप के हिसाब से ही चुनें। ऐसा करने से आपका लुक एलिगेंट नजर आएगा।

साड़ी का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है और इसे ड्रेप करने के भी कई तरीके होते हैं। वहीं इस ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी का अहम रोल होता है। ज्वेलरी में आपको कई चीजें मिल जाएंगी, लेकिन स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आने के लिए गले में स्टेटमेंट नेकलेस को ही चुनना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :इस समर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी
नेकलेस के लिए आपको कई तरीके के डिजाइन मिल जाएंगे। तो चलिए देखते हैं नेकलेस के कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
गोल्डन कलर चोकर सेट
साड़ी के साथ परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए गोल्डन कलर बेस्ट रहता है। वहीं यह एक से ज्यादा साड़ी व सूट लुक्स के साथ भी बाद में काम में आ सकता है। इस तरह के स्टेटमेंट चोकर सेट के साथ में आप झुमकी या गोल डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
मल्टी कलर नेकलेस

साड़ी लुक को इंडो-वेस्टर्न या मॉडर्न स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो इस तरह के जेम स्टोन वाले स्टाइलिश नेकलेस को पहन सकती हैं। वहीं इस तरीके के स्टोन वाली ज्वेलरी आपको सिल्वर या एंटीक से लेकर गोल्ड में भी आसानी से मिल जाएगी। स्टोन के लिए आप थोड़े बड़े डिजाइन के वेरायटी को चुन सकती हैं।
डायमंड नेकलेस डिजाइन
क्लासी और फैंसी लुक में अपने लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की डायमंड ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इस तरह के डायमंड ज्वेलरी में आपको ग्रीन एमरल्ड वाली कई आर्टिफिशियल वेरायटी भी देखने को मिल जाएगी। इस तरीके की ज्वेलरी के साथ आप हाथों में मैचिंग डिजाइन की अंगूठी को पहन सकती हैं।
पर्ल डिजाइन नेकलेस

पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। वहीं इसमें आपको लेयर वाले कई डिजाइन के नेकलेस आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के लेयर वाले पर्ल नेकलेस के साथ आप कानों में ज्यादा हैवी इयररिंग्स को कैरी बिल्कुल भी न करें और केवल पर्ल डिजाइन के स्टड्स इयररिंग्स को पहनें।
इसे भी पढ़ें : मित्रों और परिवार के लिए शुभप्रभात संदेश:
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |