
Add Accessories With The Look, Follow These Tips To Look Slim In Organza Saree, How To Get Slim In Organza Saree, Make Broad Pleats, Organza Saree Draping Tips, Saree Style Tips, Style The Plain V Neck Blouse, Style Tips In Saree, एक्सेसरीज को लुक के साथ करें एड, ऑर्गेंजा साड़ी में स्लिम दिखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, प्लेन वी नेक ब्लाउज को करें स्टाइल, ब्रॉड प्लीट्स बनाएं, साड़ी स्टाइल टिप्स
अगर आप भी साड़ी को अच्छे से ड्रेप करने का तरीका ढूंढ रही हैं तो यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें।

Saree Draping Style: आजकल लड़कियां कितने भी वेस्टर्न आउटफिट वियर करें। लेकिन साड़ी पहनना हमेशा पसंद करती हैं। फेस्टिव सीजन हो या फिर कोई शादी उन्हें अच्छे से ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर तैयार होना बेहद पसंद होता है। लेकिन कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें साड़ी पहनना सही तरीके से नहीं आता। ऐसे में जब वो कोई भी साड़ी वियर करती हैं तो उसमें मोटी नजर आती हैं। खासकर ये परेशानी सबसे ज्यादा ऑर्गेंजा साड़ी के साथ होती है। क्योंकि वो पहले से ही फूली हुई होती है और सही तरीके से नहीं बांधी जाए तो लुक खराब कर देती है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कैसे आप इसे ड्रेप कर सकती हैं ताकि मोटी नहीं बल्कि पतली नजर आएं।
इसे भी पढ़ें–Jewellery Set Design | लहंगे में आकर्षक और क्लासी लुक के लिए ये ज्वेलर…
प्लेन वी नेक ब्लाउज को करें स्टाइल (How To Get Slim In Organza Saree)

इस साड़ी में स्लिम दिखने के लिए सबसे पहले आपको ब्लाउज के डिजाइन का ध्यान रखना है। क्योंकि अगर आप किसी भी डिजाइन का हैवी ब्लाउज सिलवाएंगी तो साड़ी का लुक अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में आप प्लेन कपड़े का वी नेक ब्लाउज डिजाइन कराएं और इस साड़ी के साथ वियर करें। इसकी बाजू आपको कैसी रखनी है ये आपकी पसंद के ऊपर निर्भर करता है।
ब्रॉड प्लीट्स बनाएं (Organza Saree Draping Tips)

अगर आप साड़ी की प्लीट को छोटा-छोटा बनाएंगी तो आप मोटी नजर आएगी। इससे अच्छा है आप प्लीट को बड़ा-बड़ा बनाएं इससे आप स्लिम नजर आएगी। इसके अलावा आप हिप्स के पास भी प्लीट न बनाएं बल्कि उसे आप प्लेन ही रखें। इससे आप पतली नजर आएगी।
एक्सेसरीज को लुक के साथ करें एड
साड़ी का लुक तभी अच्छा लगता है जब आप उसके साथ एक्सेसरीज को स्टाइल करती हैं। इसके लिए आपको मिनिमल एक्सेसरीज जैसे नेकलेस सेट और इयररिंग्स वियर करने हैं। साथ में आप चाहे तो बैंगल्स और रिंग स्टाइल कर सकती हैं। इन टिप्स की मदद से आपका लुक भी अच्छा लगेगा साथ ही कुछ नया ट्राई करने का आपको मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें:Oxidized Anklet Designs | ऑक्सीडाइज्ड पायल की ये डिज़ाइन आपको देंगे यूनिक लुक
इन टिप्स को फॉलो करें और अच्छे से ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करें आप पतली के साथ-साथ खूबसूरत भी नजर आएगी।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |