Saree Blouse Designs

Saree Blouse Designs : हर लड़की अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद करती है। कुछ लोग फुल स्लीव स्टाइल ब्लाउज (style blouse) पहनना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनना पसंद करते हैं। लेकिन जब भी ब्लाउज चुनें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी भुजाएं पतली हैं या मोटी।
Blouse Designs : इस हिसाब से आप अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज़ (perfect blouse) बनवा सकती हैं। ऐसे में अगर आपकी भुजाएं पतली हैं तो आप यहां बताए गए ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। यह लुक आपको परफेक्ट लुक देगा।
Saree Blouse Designs : फुल स्लीव हैवी वर्क ब्लाउज
आप अपनी साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज (blouse) पहन सकती हैं। पतली आस्तीन वाली लड़कियों के लिए भी यह सबसे अच्छा विकल्प है। इससे आपकी भुजाएं ज्यादा हाईलाइट नहीं होंगी और आप आरामदायक महसूस करेंगी।
इसे भी पढ़ें- Wedding Saree Fashion | इन सिल्क साड़ी डिजाइन को वेडिंग फंक्शन में करें स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत
आप चाहें तो इसमें गर्दन को गोल कर सकती हैं या फिर डीप वी नेकलाइन के साथ पहन सकती हैं। ऐसे रेडीमेड ब्लाउज आपको बाजार में भी मिल जाएंगे।

Saree Blouse Designs : ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन
अगर आपकी भुजाएं पतली हैं तो जरूरी नहीं कि आप प्लेन स्टाइल ब्लाउज (style blouse) ही पहनें। इसके लिए आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप आलिया भट्ट का ब्लाउज डिजाइन लुक ट्राई कर सकती हैं।

इससे आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी. इसे दोबारा बनाने के लिए आप डीप ऑफ-शोल्डर (Deep off-shoulder) नेकलाइन का विकल्प चुन सकती हैं। यह पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है।
Saree Blouse Designs : स्वीटहार्ट नेक हाफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन
आजकल आपको ब्लाउज में कई ट्रेंडी डिजाइन (trendy design) मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपकी भुजाएं पतली हैं तो आप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आधी आस्तीन है.

लेकिन इसे थोड़ा फुला हुआ रखा गया है, ताकि पतली आस्तीन ज्यादा हाइलाइट न हो। इस तरह का ब्लाउज पहनने से आप खूबसूरत भी लगेंगी और सबसे खूबसूरत भी।
इसे भी पढ़ें-Wedding 2023 : हल्दी पर पहनना चाहती हैं आर्टिफिशियल फूलों की ज्वेलरी, तो घर पर ऐसे करें तैयार
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |