
बनारसी साड़ी

पत्रलेखा पॉल, दीया मिर्जा और आलिया भट्ट जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी पहनी थी। ये साड़ी भी डिज़ाइनर सब्यसाची के कलेक्शन की बेस्ट डिज़ाइन्स थीं। जिनमें ये एक्ट्रेसेस बेहद खूबसूरत लगीं। सब्यसाची के ब्राइडल लहंगे तो हमेशा ही पसंद किए जाते हैं। लेकिन इनका साड़ियों का कलेक्शन भी बेहद खूबसूरत है। ब्राइडल साड़ियों में कुछ डिफरेंट और हटके सब्यसाची ही ला सकते हैं।
Also Read-रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल
जैसे आलिया की ऑफ व्हाइट ऑर्गेंज़ा साड़ी खासतौर पर डिज़ाइन की गई ती, जिसे बहुत पसंद भी किया गया। यही नहीं कई और डिज़ाइनर ब्राइडल साड़ियों का कलेक्शन है सब्यसाची के पास। आइये दिखाते हैं आपको भी इनमें से कुछ डिज़ाइन्स जो आपके लिए भी बन सकते हैं परफेक्ट चॉइस…
बनारसी साड़ी (Banarasi Saree)

लाल रंग तो हर दुल्हन पर खूब जचता है और फिर बात अगर बनारसी साड़ी की हो तो क्या खूब है। सब्यसाची की इस गोल्डन वर्क वाली लाल साड़ी में ब्राइड का रंग और रूप निखरकर सामने आ रहा है। इसकी बॉर्डर की डिज़ाइन भी जरा हटके है। इसके साथ वेलवेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज़ भी काफी खूबसूरत लग रहा है।
सिल्क साड़ी विथ ज़री बॉर्डर (Silk Saree With Zari Border)
सब्यसाची के बनारसी साड़ी कलेक्शन में भी अलग-अलग डिज़ाइंस हैं। जैसे ये सिल्क की साड़ी जिसकी बॉर्डर जरी वाली है बेहद खूबसूरत है। इसके साथ हाफ स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज़ भी बहुत जच रहा है। ब्लाउज़ में भी जरी से पूरी भरी हुई बूटी बनी हुई है।
हैवी बॉर्डर साड़ी (Heavy Border Saree)

सब्यसाची के कलेक्शन की बूटी वाली हैवी बॉर्डर साड़ी आजकल की लड़कियों की पहली चॉइस हो सकती है। इस साड़ी की खासियत है इसका ब्लाउज़, जिसे प्रिंटेड रखा गया है।
पेस्टल फॉरेवर (Pastel Forever)
इन दिनों पेस्टल्स का तो काफी पसंद किया जा रहा है। सब्या के कलेक्शन के पेस्टल्स की तो बात ही अलग है। जैसे से सिंपल और सोबर सी साड़ी नेट के प्रिंटेड हैवी डिज़ाइन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही है।
वन मोर पेस्टल (One More Pastel)
ये साड़ी ब्राइड ने अपनी एंगेजमेंट पार्टी के लिए चुनी है। जो बेहद खूबसूरत है। साड़ी में लाइट कलर से फ्लोरल प्रिंट्स बने हैं जो इसे खास लुक दे रहे हैं। इसके साथ मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज विथ फुल नेक कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।
Also Read-Pure Cotton Sarees For Women: गर्मी के मौसम में पहनें फैशनेबल कॉटन साड़ी
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |