
oxidised silver hoop earrings

Oxidised Silver Earrings : किसी भी लुक को आकर्षक बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन (latest fashion) से लेकर छोटी-छोटी एक्सेसरीज का खास ख्याल रखना चाहिए। वहीं अगर एसेसरीज की बात करें
Also read –मंगलसूत्र की नई डिजाइन | न्यू मंगलसूत्र की डिजाइन का शानदार कलेक्शन
Oxidised Silver Earrings : तो इन दिनों एक्ट्रेस विद्या बालन साड़ी (saree) के साथ-साथ अलग-अलग तरह की सिल्वर और एंटीक जूलरी में अपना ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। आपको बता दें कि सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इसे लगभग हर तरह के ट्रेडिशनल और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा रहा है।
Also read –मंगलसूत्र की डिजाइन | सोने का मंगलसूत्र की डिजाइन | Sone ka Mangalsutra |

अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक (traditional look) में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं इसमें हम आपको एक्ट्रेस विद्या बालन द्वारा पहने गए कुछ स्टाइलिश और अनोखे ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं।
Oxidised Silver Earrings : झुमकी स्टाइल इयररिंग
झुमकी स्टाइल इयररिंग्स एवरग्रीन ट्रेंड (trend) में हैं। इसे आप साड़ी से लेकर सूट तक किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह के मैचिंग इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 50 से 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Oxidised Silver Earrings : हैवी स्टोन डिजाइन वाले इयररिंग्स
पत्थर का काम कई प्रकार का होता है। वहीं, चांदी के गहनों की बात करें तो इसमें आपको कई रंग-बिरंगे डिजाइन (design) आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इसमें आपको मैरून, हरे, सफेद, काले रंग में कई तरह के स्टोन वर्क देखने को मिलेंगे।

Oxidised Silver Earrings : बहु-परत बालियां
वहीं अगर आप हैवी और फुल डिजाइन ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे मल्टी लेयर्ड ईयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। आपको बता दें कि ऐसे ईयररिंग्स आपको मार्केट में 150 से 300 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।
आप इस तरह के ईयररिंग्स को प्लेन ट्रेडिशनल (traditional) या इंडो-वेस्टर्न स्टाइल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Oxidised Silver Earrings : गोल टिक्की डिज़ाइन इयररिंग्स
वैसे तो गोल टिक्की डिज़ाइन (tikki design) एक मेहंदी डिज़ाइन है, लेकिन ये झुमके भी एक जैसे ही दिख रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसे ईयररिंग्स आपको मार्केट में 100 से 200 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |