Site icon Uprising Bihar

Office Earring Designs | ऑफिस वियर के लिए बेहद क्लासी और आकर्षक लुक देगी ये बेस्ट इयररिंग्स डिज़ाइन

Earring Designs
Earring Designs for Office

जिस तरह हम ऑफिस(Office) जाने के लिए अपने कपड़ों का खास ख्याल रखते हैं, उसी तरह हमें किस तरह की एक्सेसरीज ( accessories ) पहननी चाहिए। इसके बारे में हमेशा सोचते रहते हैं,

कई बार हम ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनते हैं. जिनके साथ हमें पता नहीं होता कि कौन से ईयररिंग्स (earrings) स्टाइल करें ताकि हम अच्छे दिखें। ऐसे में आप यहां से इयररिंग डिजाइन ऑप्शन सर्च कर सकती हैं ताकि लुक भी क्लासी लगे और आप इन्हें स्टाइल करने में कंफर्टेबल महसूस कर सकें।

Also Read – EARRINGS DESIGNS : इयररिंग्स की ये डिज़ाइन आपको बना देंगे बेहद खास

Office Earring Designs : दिल के आकार की बालियां

अगर आप स्टड ईयररिंग्स ( Stud Earrings ) पहनना पसंद करती हैं तो हार्ट शेप ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। ये ईयररिंग्स देखने में छोटे लगते हैं लेकिन पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं।

इसे आप ऑफिस में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। आपको विभिन्न डिज़ाइन और विकल्प मिलेंगे। आपको उनकी स्टाइल बहुत पसंद आएगी क्योंकि वे हर आउटफिट ( outfit ) के साथ अच्छा स्टाइल करते हैं।

Also Read – Saree For Earring Designs : साड़ी के साथ इयररिंग्स को ऐसे करे स्टाइल

Office Earring Designs : गोल झुमके

Earring Design Photo
Earring Design Photo

मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के हूप ईयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क हुप्स, सिंपल हुप्स, (simple hoops) ज़िगज़ैग हुप्स आदि जैसे और भी विकल्प मिलेंगे। जिसे आप ऑफिस में पहन कर जा सकते हैं.

Office Earring Designs : मोती की बालियाँ

इन दिनों पर्ल डिजाइन ज्वेलरी ट्रेंड में है, अगर आप भी इस तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो आप ऑफिस के लिए इसमें एक जोड़ी मोती इयररिंग्स ( Pearl Earrings ) स्टाइल कर सकती हैं।

इस तरह के ईयररिंग्स देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं साथ ही इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी क्लासी लगता है। आउटफिट ( outfit ) के साथ स्टाइल करने पर आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा।

earrings design artificial
Earrings Design Artificial

Office Earring Designs : ज्यामितीय ड्रॉप बालियां

इयररिंग्स के ऐसे कई डिज़ाइन हैं जिन्हें स्टाइल करना आसान है और पहनने के बाद खूबसूरत दिखते हैं। ऐसे में आप जियोमेट्रिक ड्रॉप ईयररिंग्स ( Drop Earrings ) का यह ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सिल्वर गोल्डन वैगर डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Office Earring Designs : आपको कई विकल्प भी मिलेंगे. स्टाइलिंग (styling) के जरिए आप अपने ऑफिस को यूनिक लुक दे सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आपको 250 से 300 के बीच अच्छे डिजाइन में मिल जाएंगे।

उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |

Exit mobile version