Site icon Uprising Bihar

Saree For Earring Designs : साड़ी के साथ इयररिंग्स को ऐसे करे स्टाइल

earrings for wedding
earrings for wedding

Saree For Earring Designs : कई बार जब हम कोई आउटफिट खरीदते हैं तो उसे पहनते समय यह नहीं सोचते कि उसके साथ किस तरह की ज्वेलरी को स्टाइल (jewellery style) किया जा सकता है। जब हम इसे स्टाइल करते हैं तो हमें इसके बारे में पता चलता है,

Saree For Earring Designs : फिर मन में आता है कि कौन सी ज्वेलरी पहनें जो स्टाइलिश और यूनिक लुक दे। अगर आप गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही हैं

Also Read – Statement Look Earrings | अपने स्टेटमेंट लुक को इन इयररिंग्स डिज़ाइन से बनाएं परफेक्ट

तो आपको उसके साथ ईयररिंग्स (earrings) पहनने होंगे, जो दिखने में खूबसूरत हों। ऐसे में आप यहां बताए गए डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। यह गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है।

Saree For Earring Designs : सुनहरी बूँद बालियाँ

earrings design artificial
earrings design artificial

गोल्डन कलर के ईयररिंग्स हर आउटफिट (outfit) के साथ अच्छे लगते हैं। ऐसे में अगर आपकी साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है तो आप इसके लिए गोल्डन कलर चुन सकती हैं। इसमें आप ड्रॉप ईयररिंग्स के डिजाइन को पेयर कर सकती हैं।

इसमें आप सिंपल गोल्डन पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। ये देखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद हैवी लुक देते हैं। इसे आप लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं।

ear ring design for girl
ear ring design for girl

Saree For Earring Designs : चाँद की बालियाँ

इन दिनों रिंग्स का ट्रेंड फिर से वापस आ गया है। खासतौर पर चांद बालियां फिर से चलन में हैं। यह दिखने में बेहद खूबसूरत है.

Also Read – Chain Earrings Designs : चेन स्टाइल ईयररिंग्स आपको देंगे बेहद ट्रेडिशनल लुक

आप इसे गोल्डन या ग्रीन मोती डिजाइन (pearl earrings) में खरीदकर पहन सकती हैं। यह गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ बहुत अच्छी लगेगी। इस तरह के ईयररिंग्स आप शादी या फेस्टिव सीजन पर पहन सकती हैं।

saree for earring designs
saree for earring designs

Saree For Earring Designs : गुंबद के आकार की बालियां

ऐसे कुछ ही रंग हैं जो सुनहरे बॉर्डर वाली साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप झुमकी डिजाइन वाले ईयररिंग्स ट्राई (earrings try)  कर सकती हैं।

ये आपके पारंपरिक लुक को निखारते हैं और काफी शाही दिखते हैं। आप इसे ऑनलाइन या बाजार से खरीद सकते हैं।

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Exit mobile version