
Banjara Look Nose Pin, Boho Look Nose Pin, Fancy Designs Of Nose Pin, Nose Pin Design Photo, Nose Pin With Religious Symbols, Which Will Add Charm To Your Look, जो आपके लुक में लगा देंगी चार चांद, धार्मिक चिन्हों वाली नोज पिन, नोज पिन की फैंसी डिजाइंस, नोज पिन डिजाइन फोटो, बंजारा लुक वाली नोज पिन, बोहो लुक वाली नोज पिन
किसी भी ज्वेलरी या एक्सेसरीज को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेस शेप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

Nose Pin Designs : अपने लुक को आकर्षक बनाना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह की चीजें भी स्टाइल करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का इसमें अहम रोल होता है। वहीं आजकल नथ पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ब्राइडल से लेकर नार्मल पार्टी वियर लुक तक के लिए नथ को स्टाइल किया जाने लगा है।
नथ को चुनते समय आपको डिजाइन के साथ-साथ अपने चेहरे के आकार का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे नथ के डिजाइंस जो गोल चेहरे के लिए बेहद खास हैं। साथ ही बताएंगे इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।
महाराष्ट्रियन स्टाइल नथ (Nose Pin Designs)
इस खूबसूरत नथ को असल में ब्राह्मी नथ या पेशवाई नथ भी कहा जाता है। इस खूबसूरत नथ को आप सिल्क साड़ी से लेकर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल लहंगा या किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि गोल चेहरे के लिए नथ चुनते समय आप थोड़े चौड़े डिजाइन को चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि गोल चेहरे पर इस तरह की नथ बेहद खूबसूरत नजर आएगी और आपके चेहरे को आकर्षक लुक देने में भी मदद करेगी।
इसे भी पढ़ें :Gold Chain design – Gold Chain Design For Man
सिंपल बाली स्टाइल नथ (Nose Pin Designs)

वहीं अगर आप सिंपल में बड़े हूप स्टाइल डिजाइन की नथ पहनना चाहती हैं तो इसमें पतली चैन डिजाइन वाले पैटर्न को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह की आर्टिफिशियल नथ आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 150 रूपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की नथ को आप लहंगे या शरारा आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
डबल चैन नथ

अगर आप चैन वाली नथ पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की छोटे साइज की बाली नथ को पहन सकती हैं। वहीं इसमें आपको प्लेन से लेकर स्टोन वर्क में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। आप इसमें अपने हिसाब से चैन की कितनी भी लेयर बनवा सकती हैं। इस तरह की आर्टिफिशियल नथ आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें-Latest Gold Nath Design 2023 : टॉप लेटेस्ट नथुनी डिजाइन
स्टड डिजाइन नथ
अगर आप बाली या चैन वाली नथ नहीं पहनना चाहती हैं तो बता दें कि गोल चेहरे पर इस तरह के बड़े डिजाइन वाले स्टड स्टाइल नथ बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इस तरह की आर्टिफिशियल नथ डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |