
चांदी का कमरबंद एक ऐसा आभूषण है जिसे महिलाएं किसी भी शुभ अवसर पर अक्सर पहनती है। यह महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगता है और उनकी शोभा बढ़ाता है। यदि आप भी किसी अवसर पर पहनने के लिए चांदी के कमरबंद लेने की सोच रही हैं। तो हम आपके लिए कुछ खास नई और खूबसूरत चांदी की कमरबंद डिजाइंस लेकर आए हैं जिन्हें आप खरीद सकती हैं। तो आईए देखते हैं चांदी के कमरबंद के नए डिजाइंस 2023…
1.

यह heavy कमरबंद डिजाइन आपको एक ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करेगा। देखने में काफी भारी और आकर्षित लगता है। साथी से आप किसी भी बड़े शुभ अवसर पर पहन सकती हैं। और इससे बहुत ही खूबसूरती से स्टाइल किया जा सकता है। इसमें चांदी के साथ-साथ छोटी-छोटी मोतियों की भी काफी सुंदर कलाकारी देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें- Stylish trendy Earrings Design 2023
2.

इस तरह की डिजाइंस में आपको घुंघरू की छोटी-छोटी लड़ियां देखने को मिलती है। साथी इसमें नगों और मोतियों की भी कलाकारी इसके आकर्षण को बढ़ाती हैं। इसे आप अपनी साड़ी के साथ सिंपल और बोल्ड दोनों ही लुक देने के लिए स्टाइल कर सकती है। साथ ही इसमें चौड़े पट्टे के साथ लड़ियो की भी डिजाइन देखने को मिलती है।
3.

इस तरह की डिजाइन को मल्टी लेयर डिजाइन कहा जाता है जो एक हैवी लुक क्रिएट करने के लिए काफी अच्छी तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। साथ ही इसमें फूलों और मोर की डिजाइन के साथ लड़ियों को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया जाता है। इस तरह की डिजाइन को आप सिंपल से लेकर हैवी लुक तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
4.

अगर आप अपने लिए कुछ सिंपल और सोबर सोच रही हैं तो इस तरह की डिजाइन के कमरबंद आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें सिंगल पेंडेंट में कई तरह की डिजाइन देखने को मिलते हैं। जैसे कि फूलों के डिजाइन या फिर मोर के आकार के डिजाइन, आदि। इसमें भी नगों की सुदंर कलाकारी देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें- इस दीपावली इन बातों का रखें ध्यान
तो दोस्तों यह थी कुछ खास डिजाइन जिनसे आप अपनी कमरबंद डिजाइन चुन सकती है। उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई हो, ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमसे uprisingbihar.com पर। और मुझे जोड़ने के लिए यहां जाए..
1 thought on “चांदी के कमरबंद के नए डिजाइन 2023”