
Purple Chanderi Blouse
साड़ी के साथ में ब्लाउज डिजाइनर बना लिया जाए तो साड़ी भी डिजाइनर लगती है। इसके लिए आसान तरीका यह है कि आप ब्लाउज के डिजाइन पर अधिक ध्यान दें। जितना ज्यादा ब्लाउज डिज़ाइनर होगा उतना ही साड़ी का लुक काफी शानदार होगा। ब्लाउज स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल होना भी जरूरी है जिससे कि आपको ब्लाउज पहनने में आसानी हो। चँदेरी फ़ैब्रिक में बने हुए ब्लाउज़ आपको स्टाइलिश लूक भी देते हैं और आरामदायक भी होते हैं। तो चलिए फिर आज आपको दिखाएँ चँदेरी ब्लाउज़ का न्यू कलेक्शन।

1. Floral Chanderi Saree
फ़्ल्रोरल चंदेरी साड़ी ब्लाउज स्टाइल के मामले में काफी अनोखा है। इस ब्लाउज में मल्टी कलर के फ्लावर बनाए गये हैं।आप इस मल्टी कलर के ब्लाउज को किसी भी साड़ी पर पहन सकते हैं। ब्लाउज का गला वी आकार का बनाया गया है जो स्टाइलिश लुक देता है।
इसे भी पढ़ें:पैरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ट्राई करें पायल के लेटेस्ट डिजाइन
2. Black Chanderi Blouse
चंदेरी साड़ी ब्लाउज में ब्लैक कलर भी काफी अच्छा दिखाई देता है। ब्लाउज में सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो काफी शानदार है। ब्लैक कलर का यह ब्लाउज सभी साड़ियों पर मैच होता है इसलिए आप इसे किसी भी साड़ी पर पहन सकती हैं।

3. Kalamkari Chanderi Blouse
सॉफ्ट ग्रीन और कलमकारी किया हुआ यह चंदेरी ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। यह ब्लाउज मरुन और हल्के हरे दो रंग में बनाया गया है। इस ब्लाउज में हाथो से कढ़ाई की गई है जो कि बहुत शानदार है। ब्लाउज के गले में गोल्डन रंग की लेस लगाई गई है। यह ब्लाउज सिंपल साड़ी के साथ ही पार्टी वियर साड़ी पर भी काफी सूट करेग।

4. Purple Chanderi Blouse
इस पर्पल ब्लाउज काफी यूनिक ढंग से बनाया गया है। ब्लाउज की अस्तीन को लंबा, बलून और नेट फ़ैब्रिक में डिजाइन किया गया है। नेट और शिफॉन की साड़ियों के संग यह ब्लाउज़ कमाल का लूक देगा।
5. A Line Blouse

ब्लाउज में ब्लू कलर भी काफी शानदार लगता है। यह ब्लू कलर के ब्लाउज में हैंड वर्क किया गया है जो काफी सुंदर है। इस ब्लाउज़ में सुंदर मल्टी कलर फ्लावर की डिजाइन बनाई गई है। नॉर्मल ब्लाउज़ के मुक़ाबले यह ब्लाउज़ लंबाई में थोड़ा बढ़ा है। यह ब्लाउज़ सिम्पल साड़ी को भी मजेदार लूक देने में मदद करेगा।
6. Light Pink Chanderi Blouse
यह लाइट पिंक कलर का ब्लाउज काफी सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज का नेक वी आकार का बनाया गया है। ब्लाउज में सिल्वर रंग की लेस का प्रयोग किया गया है। महिलाओं के पसंदीदा रंग में बने इस ब्लाउज़ को आप अपनी पसंदीदा साड़ी के संग पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: नए डिजाइन की ये लेटेस्ट पायल, जिसे पहनने से आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |