

नवरात्रि एक ऐसा त्यौहार है जिसमें महिलाएं ज्यादातर पारंपरिक कपड़े पहनती है। इसमें सबसे खास है साड़ी, एक ऐसा पारंपरिक वस्त्र जो सदियों से महिलाओं को और भी खूबसूरत बनाता आया है। वैसे तो साड़ी कई तरीके से पहनी जा सकती है लेकिन नवरात्रि के दौरान हम आपको कुछ खास और यूनीक स्टाइल्स बताएंगे जिससे आप अपनी साड़ी को एक अलग लुक दे सकती हैं। तो आईए देखते हैं कुछ खास साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल…
1. पठानी स्टाइल

पठानी साड़ियां महाराष्ट्र की पारंपरिक सिल्क साड़ियां है। यह अपनी खूबसूरत कढ़ाई और जीवंत रंग के लिए जानी जाती हैं। पठानी स्टाइल एक बहुत ही खूबसूरत ड्रेपिंग स्टाइल है आपके इस नवरात्रि पहनने के लिए। एक पठानी साड़ी को पहनने के लिए आपके पास एक लंबी सिल्क साड़ी होनी चाहिए। साड़ी को पहनने के लिए इसकी लंबाई से आधा मोड कर शुरुआत करें और फिर साड़ी को दाहिनी ओर से शुरू करते हुए अपने चारों तरफ लपेटे। प्लेट्स को आपके सामने रखना है और इसके पल्लू को आप खुला भी छोड़ सकती है।
2. Butterfly style

Butterfly style नई उम्र की महिलाओं के लिए एक परफेक्ट ड्रिपिंग स्टाइल है। यह दोनों ही तरीके से चाहे वह फॉर्मल हो या इनफॉर्मल अवसरों पर पहना जा सकता है। बटरफ्लाई स्टाइल की साड़ी पहनने के लिए आपको लंबे पल्लू की कॉटन या सिल्क साड़ी की आवश्यकता होती है। इस स्टाइल का गहरा फॉक्स पल्लू पर होता है जिसे आप छोटे-छोटे प्लीट्स बनाकर खूबसूरत बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- Simple Blouse Designs : हर साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये सिंपल ब्लाउज की खूबसूरत डिज़ाइन
3. गुजराती स्टाइल

Gujarati style गुजरात का पारंपरिक साड़ी पहनने का तरीका है। जिसमें काफी अच्छी तरीके से शरीर ढका हुआ रहता है और इसे आप इस नवरात्रि जरूर ट्राई कर सकते हैं। गुजराती स्टाइल की साड़ी पहनने के लिए एक लंबी कॉटन को साड़ी सबसे सही रहेगी। इस ड्रेपिंग स्टाइल में आप बेल्ट का भी काफी खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. बंगाली स्टाइल

बंगाल में नवरात्रि को एक भव्य त्यौहार की तरह मनाया जाता है। अब साड़ी पहनने की बात आए और बंगाली स्टाइल ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बंगाली स्टाइल पश्चिम बंगाल का एक पारंपरिक साड़ी पहनने का तरीका है इसके लिए आपको एक लंबी रेशमी साड़ी की जरूरत होती है। इस तरह की स्टाइल में आप नीचे के प्लेट्स को तो वैसे ही बनाते हैं लेकिन ऊपर के पल्लू को आपके कंधे पर लपेट जाना चाहिए। यह देखने में काफी यूनिक और खूबसूरत लुक देता है।
यह भी पढ़ें:- सावन में पहनें हरी साड़ियों के ये लेटेस्ट डिजाइन
5. कांचीपुरम स्टाइल

अब देश के कई राज्यों की बात हो गई है तो तमिलनाडु की भी बात कर ही लेते हैं। कांचीपुरम स्टाइल तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर का एक पारंपरिक साड़ी पहनने का तरीका है। इस स्टाइल की साड़ियां भी आपको के लिए बहुत ही खास अवसरों के लिए ही सही रहती हैं। इसके लिए आपको एक लंबी पल्लू वाली रेशमी साड़ी जरूरत होगी। यह स्टाइल आपको एक परफेक्ट पारंपरिक लुक देगा।
तो दोस्तों यह थे कुछ खास तरीके जिनसे आप अपनी साड़ी को बेहद खूबसूरती से स्टाइल कर सकती है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस पर लाइक और कमेंट जरुर करिएगा।
ऐसी रोचक जानकारी के लिए जुड़िए इस चैनल से…