
Nail Art Designs

हमारे ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाने में आउटफिट, मेकअप और हेयरस्टाइल का तो हाथ है ही, लेकिन एक ब्यूटीफुल सा नेल आर्ट भी हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। अगर किसी खास फंक्शन में जाना हो, तो नेल आर्ट हमारे आउटफिट को कम्प्लीट कर सकता है और उसे एक यूनीक टच भी दे सकता है।

वैसे तो नेल आर्ट के बहुत बारीक और मुश्किल डिजाइंस सैलून या नेल आर्टिस्ट से ही बनवाने पड़ते हैं, लेकिन इसके ऐसे कई डिज़ाइन हैं जिन्हें आप खुद भी बना सकती हैं। अपने नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिए आप डुओ-टोन, ग्लिटर और ज्वेल्स, पोल्का डॉट्स, ब्लेंडेड कलर्स, मार्बलिंग या स्टैम्पिंग नेल आर्ट डिजाइंस ट्राय कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं नेल आर्ट के ऐसे खूबसूरत और सिंपल डिजाइंस, जिन्हें आप खुद क्रिएट कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें : समर सीजन के लिए बेस्ट हैं ये नेल पेंट कलर (These nail paint colors are best for summer season)
पोल्का डॉट्स – Polka Dots
पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स सभी को खूब पसंद आते हैं। अगर आप अपने नेल्स को अपने पोल्का डॉट्स आउटफिट से मैच करना चाहती हैं तो उन पर ये आसान पोल्का डॉट्स डिजाइन बनाएं और बन जाएं मैचिंग क्वीन।
स्टैम्प डिजाइन – Stamp Design
आजकल बाज़ार में कई तरह की स्टैम्प नेल आर्ट किट आने लगी हैं। अपनी पसंद की डिजाइन वाली किट खरीदिए और स्टैम्प की मदद से मनचाहे डिजाइंस क्रिएट करिए।
आर्टिस्टिक और एंग्युलर डिजाइन – Artistic and Angular Design

हरे कलर के अलग-अलग शेड्स साथ फ्रेंच मैनीक्योर नेल्स पर बनाया गया ये आर्टिस्टिक और एंग्युलर डिजाइन बनाने में काफी आसान है और दिखने में शानदार।
बबली ब्लू – Bubbly Blue
फ्रेंच मेनीक्योर का एक और डिजाइन, जिसमें ब्लू कलर के दो शेड्स यूज किए गए हैं। इस डिजाइन में डार्क ब्लू का यूज कम और पेस्टल ब्लू का यूज ज्यादा है और इसी से ये डिजाइन देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
लेपर्ड प्रिंट – Leopard Print
अगर आपको लेपर्ड प्रिंट के आउटफिट्स पसंद हैं, तो लेपर्ड प्रिंट का नेल आर्ट भी पसंद आएगा। बस अपने नेल्स पर ब्लैक नेल पॉलिश से आड़े-टेढ़े डिजाइन बनाइए और लेपर्ड प्रिंट का नेल आर्ट तैयार।

टॉर्टोइज शेल नेल्स – Tortoise Shell Nails
अगर आप किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ एक मॉडर्न नेल आर्ट डिजाइन कैरी करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी टॉर्टोइज शेल नेल आर्ट ट्राय करें। इसके इफेक्ट को बढ़ाने के लिए कुछ नेल्स पर प्लेन ब्लैक नेल पॉलिश लगाएं।
इसे भी पढ़ें : नेल पेंट्स लगाते समय जरूर ट्राई करें ये शेड्स (Must try these shades while applying nail paints)
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |