
mughlai mehndi designs

Mughlai Mehndi Design : भारत में मुगल साम्राज्य अपने साथ इस्लामी और फारसी वास्तुकला ( architecture ) लेकर भी आए थे, जो बेहद रॉयल और एलिजेंट थी आज भी आपको देश में एक नई अनेक नमूने मिल जाएंगे जो मुगलों ने भारत पर अपनी छाप छोड़ रखे हैं।
इतना ही नहीं भारतीय प्रधानों पेंटिंग और चित्रकला में भी आपको मुंगलई वास्तुकला की झलक दिख रही है,यहां तक की हाथों पर सजने वाली मेहंदी ( Mehndi ) में भी मुलगी डिजाइंस को बहुत लोकप्रिय प्रदान किया है। इस आर्टिकल में आज हम आपको मंगली डिजाइंस के आर्ट को दर्शाते हैं।
Mughlai Mehndi Design : मेहराब और मोर मेहंदी डिजाइन
मेहराब मुगल आर्किटेक्चर में घर मकान के लुक की सुंदरीकरण के लिए बनाई जाती है, कहीं पेंटिंग रखी जाती थी मेहंदी में मेहराब डिजाइन ( Design ) आप भी इस तरह से बनवा सकते हैं। मोर की खूबसूरत डिजाइन मोर के अंदर पेंटिंग जैसी बनवा सकते हैं।

Mughlai Mehndi Design : छतरी और बैग मेहंदी डिजाइन
राजपूत और मुगलों दोनों की वास्तविकता को याद दिलाती है, यह छतरी मेहंदी डिजाइन राजस्थान के अनेक राजपूत परिवारों की छतरी देखने को मिल जाएगी,
Mughlai Mehndi Design : झरोखे और ब्लॉक मेहंदी आर्ट
भारतीय वास्तुकला में आपको ब्लॉक आर्ट डिजाइन ( Design ) देखने को मिलेगी पहले घर मकान और किलो में रंग नहीं होता था मगर अलंकृत नक्शा काशी और बेमिसाल पच्चीकारी की बदौलत दीवारों और छत्तो को सजाया जाता था। जिसे इन आर्टिकल को मेहंदी में भी डिजाइन किया गया है तो ऐतिहासिक किलों और महलों में देखने को मिलेगा।
Mughlai Mehndi Design : जाल और पच्चीकारी मेहंदी डिजाइन
जाल मेहंदी डिजाइन में आपको बहुत सारी वैरायटी ( Variety ) देखने को मिल जाएंगे और पच्चीकारी में भी फूलों की डिजाइन को शामिल किया जाता है।

Mughlai Mehndi Design : नक्काशी और पच्चीकारी मेहंदी डिजाइन
हिंदू मंदिरों में भी आपको ब्लॉक आर्ट में महीन नक्काशी देखने को मिल जाएगी। वही मेहंदी में भी शामिल करके ने यूनिक लुक भी आप दे सकती हैं।
Mughlai Mehndi Design : मुगलई जालीदार मेहंदी डिजाइन
चौड़े हाथों पर यह मुगलई जालीदार मेहंदी डिजाइन खूब जागेगी इन्हें मेहंदी में भी तरह-तरह की डिजाइन ( Design ) के साथ जोड़कर बनवा सकते हैं।
उम्मीद है, आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |