
long earrings design

Long Neck Earrings Designs : हम सभी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने वॉर्डरोब में लेटेस्ट आइटम्स (latest items) शामिल करते रहते हैं। स्टाइलिंग में आभूषण अहम भूमिका निभाते हैं।
Long Neck Earrings Designs : लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपने चेहरे के आकार के अनुसार गहनों (jewellery) का चयन करना जरूरी है। इसके अलावा आपको अपनी गर्दन के आकार के अनुसार भी इयररिंग डिजाइन का चयन करना चाहिए ताकि आपका लुक खूबसूरत लगे। इसलिए आज हम आपको कुछ नए ईयररिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो लंबी गर्दन पर बेहद खूबसूरत लगेंगे। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे
Long Neck Earrings Designs : मोती के डिजाइन वाली बालियां
मोती के डिज़ाइन लगभग हर तरह की ड्रेस के साथ खूबसूरत लगते हैं। वहीं लंबी गर्दन वाले लोगों के लिए इस तरह का वन अंडर वन पर्ल डिजाइन (pearl design) बेस्ट रहेगा। ऐसे मैचिंग ईयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 से 200 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।

Long Neck Earrings Designs : हीरे की चेन डिज़ाइन वाली बालियां
चेन स्टाइल अंगूठियां लंबी गर्दन वाले लोगों को अच्छा दिखने में मदद करती हैं। वहीं अगर आप डायमंड ज्वैलरी (jewellery) की शौकीन हैं तो आप इस तरह की मल्टी लेयर चेन स्टाइल अमेरिकन डायमंड ईयररिंग्स चुन सकती हैं।

Long Neck Earrings Designs : स्टड डिज़ाइन के साथ झुमके
अगर आप ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स (earrings) की जगह टॉप पहनना पसंद करती हैं तो स्टड डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आपको बाजार में करीब 80 रुपये से लेकर 300 रुपये तक मिल जाएंगे।
आपको बता दें कि अगर आपकी गर्दन लंबी है तो आपको स्टड ईयररिंग्स (stud earrings) चुनते समय मीडियम साइज का डिजाइन ही चुनना होगा।

Long Neck Earrings Designs : लंबी झुमकी डिजाइन बालियां
वैसे तो आपको झुमकों में कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपकी गर्दन लंबी है तो ऐसे लंबे डिजाइन वाले झुमके (earrings) आपके लिए बेहतर रहेंगे। इस तरह के कुंदन वर्क ईयररिंग्स आपको 150 से 350 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
फेसबुक पर हम से जुरने के लिए यहाँ क्लिक करे |