
kundan earrings designs

Kundan Earrings Designs : लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टाइलिंग ( Styling ) आपके लिए बहुत जरूरी है और जब बात ट्रेडिशनल लुक की हो तो उसे स्टाइल करने के लिए आपको कई तरह की चीजें मिल जाएंगी। ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल करने के लिए खासतौर पर इयररिंग्स को पसंद किया जाता है। वहीं, कुंदन के ईयररिंग्स बहुत पसंद किए जाते हैं और ये बेहद खूबसूरत लगते हैं।
Also Read –White Gold Jewellery Design 2023 | सफेद सोने की ज्वेलरी
हम आपको बताते हैं कि कुंदन डिजाइन का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। इसलिए आज हम आपको कुंदन ईयररिंग्स के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट ( outfit ) के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
Kundan Earrings Designs : स्टड ईयररिंग्स
कई बार हमें हैवी या बड़े ईयररिंग्स पहनना ( Wear ) पसंद नहीं आता तो हम स्टड ईयररिंग्स पहन सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ही इयररिंग्स लगभग 100 से 200 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। आप साड़ी या टर्टल नेक लाइन के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Also Read –20+ Chhota Gold Earrings Design | छोटा गोल्ड इयररिंग डिजाइन

Kundan Earrings Designs : कुन्दन झुमकी
झुमकी डिजाइन सदाबहार ट्रेंड में हैं। वहीं, इसमें आपको कई डिजाइन ( Design ) और साइज मिलेंगे, जो अलग-अलग फेस शेप पर सूट करते हैं। बाजार में आपको इतनी बड़ी झुमकियां करीब 150 से 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपका चेहरा छोटा है तो आपको छोटे साइज के ईयररिंग्स डिजाइन चुनने चाहिए।

Kundan Earrings Designs : कुंदन डिजाइन हूप ईयररिंग्स
वैसे तो आपने कई तरह के हूप ईयररिंग्स देखे होंगे, लेकिन अगर आप ट्रेडिशनल ( traditional ) आउटफिट के साथ हूप ईयररिंग्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इस तरह के कुंदन डिजाइन वाले हूप ईयररिंग्स चुन सकती हैं। आप इस तरह के ईयररिंग्स के साथ कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि इस स्टाइल में मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 से 200 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।

Kundan Earrings Designs : हैवी ईयररिंग्स
Kundan Earrings Designs : अगर आप किसी पार्टी में जाते समय हैवी ईयररिंग्स को स्टाइल ( Style ) करना चाहती हैं, तो इस तरह के चेन डिजाइन ईयररिंग्स चुन सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि ऐसे मैचिंग इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 300 से 700 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स गोल और भारी चेहरे पर अच्छे लगते हैं। साथ ही इसे साड़ी के साथ स्टाइल करें।
उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें Uprising Bihar के साथ। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।